ePaper

प्रेम राघु मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल आगरा रोड, हाथरस में “यातायात नियमों का पालन कराया गया ।

हाथरस 30 नवम्बर  मो0 आरिफ।पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री देवेश कुमार पाण्डेय के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक हाथऱस श्री अशोक कुमार द्वारा प्रेम राघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल आगरा रोड हाथरस, हाथरस में “यातायात माह नवम्बर 2023” का समापन किया गया । इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी नगर श्री सुरेन्द्र सिंह, पी0टी0ओ0 श्री रामबाबू, प्रभारी यातायात श्री अखिलेश कुमार बघेल मय स्टॉफ, समाजसेवी श्री अशोक कपूर लाइन्स क्लब हाथरस, अध्यक्ष ट्रान्सपोर्ट यूनियन श्री राहुल वार्ष्णेय आदि एवं प्रेम राघु आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल हाथरस के चेयरमैन श्री वी0पी0 सिंह एवं कॉलेज स्टॉफ व स्कूल के बच्चे मौजूद रहे ।अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा यातायात माह समापन समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया । समापन सामारोह के अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा उपस्थित सभी गणमान्यों का धन्यवाद किया गया  तथा उपस्थित जनमानस व छात्र/छात्राओं को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई एवं सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़क पर चलते समय हमेशा दो पहिया वाहन पर हेलमेट व चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट लगाकर चलने, शराब पीकर/ईयर फोन लगाकर वाहन ना चलाने आदि सभी यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई ।
अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा बताया गया कि यातायात हमें किसी ना किसी रूप में प्रभावित करता है तथा हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन गया है । जितनी मृत्यु अपराधिक घटनाओं में नही होती है, उससे अधिक मृत्यु सडक दुर्घनाओं से होती है । अधिकतर सडक दुर्घटनाएं वाहन चालक की असावधानी जैसे- शराब पीकर वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बातें करना, ओवर स्पीड में ज्यादा लोगों को बैठाकर वाहन चलाना। थकान होने के बाद भी वाहन चलान आदि से होती है। तथा ये हमारी सुखियों को समाप्त कर देती है । अपर पुलिस अधीक्षक हाथऱस द्वारा बताया गया। कि यातायात माह के दौरान स्कूल/कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम कराने का उद्देश्य है। कि बच्चे कार्यक्रम के दौरान बतायी गई। बातों/विचारों को अपने परिवारीजनों, रिश्तेदारों तथा अपने-आसपास के लोगों तक पहुंचाये ताकि यातायात माह मनाये। जाने का उद्देश्य सफल हो सके । इसी क्रम में कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा उपस्थित सभी लोगों को पम्पलेट वितरित की गयी जिस पर विस्तार से सभी यातायात सम्बन्धी नियमों का उल्लेख किया गया है ।
Instagram
WhatsApp