ePaper

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और जगन्नाथ ने मॉरीशस में विकास परियोजनाओं का संयुक्त रुप से किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से मॉरीशस में अपने समकक्ष प्रविंद जगन्नाथ के साथ वहां के अगालेगा द्वीप में छह सामुदायिक विकास परियोजनाओं के साथ नई हवाई पट्टी और सेंट जेम्स सेतु का उद्घाटन किया. इससे पहले पीएमओ ने एक बयान में कहा था कि इन परियोजनाओं का उद्घाटन भारत और मॉरीशस के बीच मजबूत और दशकों पुरानी विकास साझेदारी का प्रमाण है. मॉरीशस के प्रधान मंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ ने कहा कि ‘वास्तव में हम आज अगालेगा द्वीप पर इतिहास बना रहे हैं, जहां नई हवाई पट्टी, नई जेटी और कई अन्य विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है. यह आयोजन मॉरीशस और भारत के बीच उल्लेखनीय और अनुकरणीय साझेदारी के लिए एक और महान क्षण का प्रतीक है. मैं मॉरीशस-भारत संबंधों और साझेदारी को बिल्कुल नया आयाम देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देता हूं उन्होंने आगे कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के प्रधानमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभालने के बाद से आपने हमारे देश को जो विशेष सम्मान दिया है, उसके लिए मैं आपको मॉरीशस की सरकार और लोगों की ओर से गहरा आभार व्यक्त करना चाहता हूं. जैसा कि आपका शानदार नेतृत्व… दुनिया भर में फैल रहा है, भारत के लोगों और भारतीय प्रवासियों ने खुद को मूल्यों, ज्ञान और सफलता की वैश्विक शक्ति के रूप में स्थापित किया है.’ इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि ‘पिछले 6 महीनों में हमारे बीच यह पांचवीं मुलाकात है. यह भारत और मॉरीशस के बीच जीवंत, मजबूत और अनूठी साझेदारी का प्रमाण है. ग्लोबल साउथ के सदस्य होने के नाते हमारी प्राथमिकताएं समान हैं.

Instagram
WhatsApp