ePaper

पेट्रोलियम डीलर्स की कमीशन राशि को बढ़ाया जाए : राजहंस मिश्रा

रांची: पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन साउथ छोटानागपुर की प्रेस कॉन्फ्रेंस प्रेस क्लब रांची को संबोधित करते हुए राजहंस मिश्रा अध्यक्ष, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने कहा कि 2017 के बाद से डीलर का कमीशन में बढ़ोतरी नहीं हुई है ,लेकिन लगातार पेट्रोल डीजल के मूल्य में तहस बड़ा बढ़ोतरी की गई है जिससे कि पंप के संचालन में खर्च बढ़ जाने के कारण पंप को चलाना बहुत मुश्किल हो रहा है ।क्योंकि बैंक का ब्याज अधिक बढ़ गया है । तेल कंपनियां अपने सभी डीलरों के ऊपर आवश्यकता से अधिक ब्रांडेड फ्यूल बेचने ,क्षमता से अधिक लुब्रिकेंट उठाव का दबाव एव नान फुएलिंग उत्पाद जैसे टायर, बैटरी ,पंप पर बेचने के लिए मजबूर करती है। प्रदूषण जांच केंद्र स्थापित करना हर पंपों पर अनिवार्य कर दिया गया ।करीब 95 फ़ीसदी पंपों पर प्रदूषण जांच के लिए वाहन आते ही नहीं है। केंद्र संचालित करने वाली स्टाफ को पेमेंट भी डीलर नहीं दे पा रहे हैं । मौके पर बोलते हुए पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के सचिव प्रशांत चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार डीलरों की कमीशन को बढ़ाएं अन्यथा आने वाले समय में धीरे-धीरे पेट्रोल पंप बंद होते चले जाएंगे जबकि हम एक अनिवार्य सेवा में लगे हुए हैं। यह ऐसा व्यापार है जो आम जनता के लिए सेवा करता लेकिन फिर भी हम डीलरों की परेशानी की ओर सरकार ध्यान नहीं देती है। इस मौके पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजहंस मिश्रा अध्यक्ष ,नीरज महासचिव ,कमलेश उपाध्यक्ष, प्रशांत चौधरी सचिव समेत कई अन्य पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के सदस्य मौजूद थे।

Instagram
WhatsApp