ePaper

पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा शाल का वितरण

गोरखपुर, 18 जनवरी, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा रेल कर्मचारियों एवं उनके आश्रितों के अतिरिक्त रेल कार्य में लगे अन्य कर्मियों, निराश्रितों तथा अक्षम व्यक्तियों के सहायतार्थ अनेक कल्याणकारी कार्यों का सम्पादन किया जाता है । इसके अतिरिक्त संगठन द्वारा बाढ़, सूखा, आगजनी एवं अन्य प्राकृतिक आपदा के समय पीड़ित मानवता की सेवा का कार्य किया जाता है तथा साथ ही रेलकर्मियों के बच्चों तथा अन्य गरीब बच्चों की शिक्षा हेतु स्कूलों का संचालन भी किया जाता है।
इसी क्रम में जाड़े के मौसम में पड़ रही अत्यधिक ठंड को देखते हुये महाप्रबन्धक,पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर के मार्गदर्शन में संगठन द्वारा 18 जनवरी,2024 को महिला कुटीर उद्योग केन्द्र (आटा चक्की/मसाला सेन्टर) कौवा बाग, रेलवे डिज्नी वर्ल्ड स्कूल तथा स्वर्ण जयन्ती प्राथमिक विद्यालय के सहायक कर्मचारियों, आटा चक्की/मसाला सेन्टर के कर्मियों एवं अन्य सहायक कर्मचारियों को कड़ाके की ठंड से बचाने हेतु शाल का वितरण संगठन की सचिव श्रीमती सुमा नाज, संयुक्त सचिव श्रीमती पूजा खरे, कोषाध्यक्ष श्रीमती नीना राय एवं संगठन की अन्य सदस्याओं द्वारा किया गया ।

 

Instagram
WhatsApp