गोरखपुर, 12 फरवरी, 2024: रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है।11 फरवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल स्कोर्ट पार्टी को गाड़ी संख्या-11059 में 11 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला जिसे रेलवे सुरक्षा बल, भटनी चैकी पर लाया गया। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन, भटनी को सुपुर्द किया गया। 10 फरवरी, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, भटनी को प्लेटफार्म संख्या-03 पर 11 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन, भटनी को सुपुर्द किया गया। 09 फरवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल, लखनऊ जं. को प्लेटफार्म संख्या-01 पर 13 वर्ष का एक लड़का लावारिस हालत में मिला। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाइल्ड लाइन, लखनऊ को सुपुर्द किया गया।09 फरवरी, 2024 को रेलवे सुरक्षा बल एवं अपराध आसूचना शाखा, गोरखपुर एवं गोरखपुर क्षेत्र द्वारा सिहोरवा बाजार, गोरखपुर स्थित कृष्णानगर से अवैध ई-टिकटों के कारोबार में संलिप्त एक दुकान संचालक को व्यक्तिगत यूजर आईडी पर बने एक ई-टिकट के साथ गिरफ्तार किया गया।10 फरवरी, 2024 को रेल मदद से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, मऊ द्वारा गाड़ी संख्या-12165 से यात्री का छूटा सामान बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर सामान को उसे सुपुर्द किया गया। 09 फरवरी, 2024 को रेल मदद से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, गोरखपुर द्वारा गाड़ी संख्या-15211 से यात्री का छूटा सामान एवं 15070 से यात्री का छूटा एक बैग बरामद किया गया। 10 फरवरी, 2024 को यात्रियों के उपस्थित होने पर सामान एवं बैग को उन्हंे सुपुर्द किया गया। 09 फरवरी, 2024 को रेल मदद से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल, मैलानी द्वारा गाड़ी संख्या-15009 से यात्री का छूटा हेलमेट बरामद किया गया। यात्री के उपस्थित होने पर हेलमेट उसे सुपुर्द किया गया। 09 फरवरी, 2024 को मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष, वाराणसी से प्राप्त सूचना पर रेलवे सुरक्षा स्कोर्ट पार्टी द्वारा गाड़ी संख्या-15008 से यात्री का छूटा आभूषण बरामद कर मऊ पोस्ट पर जमा किया गया। 11 फरवरी, 2024 को यात्री के उपस्थित होने पर आभूषण को उसे सुपुर्द किया गया।
Related Posts
बिहार में एनडीए को बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को बधाई:-फैसल अहमद
(सिलीगुड़ी)12/02/2024 भारतीय जनता पार्टी पश्चिम बंगाल के नेता फैसल अहमद ने कहा कि बिहार में विधानसभा फ्लोर टेस्ट में एनडीए…
विश्व थैलेसीमिया डे पर रक्तदान शिविर का आयोजन
रांची: विश्व थैलेसीमिया दिवस पर थैलेसीमिया बच्चों के आकस्मिक रक्तदान-महादान शिविर रक्तदान संगठन लहू बोलेगा, रांची द्वारा सदर अस्पताल ब्लड…
गोल्डन कार्ड बनाने की गति में तेजी लाए, क्योंकि इस योजना से समाज के सबसे निचले तबके के व्यक्ति को लाभ पहुंचता है: जिलाधिकारी
फिरोजाबाद 8 अगस्त मुशाहिद अली हाशमी।जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार कक्ष में विकास कार्याें की बैठक आयोजित…