ePaper

पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

गोरखपुर, 15 नवम्बर, 2023: पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। 06 से 12 नवम्बर, 2023 तक उजबेकिस्तान में आयोजित आई. एच. एफ. हैण्डबॉल ट्रॉफी में भारतीय हैण्डबॉल टीम की तरफ से खेल रही पूर्वोत्तर रेलवे की महिला हैण्डबाल खिलाड़ी प्रिया ने शानदार प्रादर्शन किया और भारतीय टीम को इस प्रतियोगिता में रजत पदक प्राप्त हुआ।
पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ी प्रिया के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ के अध्यक्ष श्री एस. सी. श्रीवास्तव, महासचिव श्री पंकज कुमार सिंह, हैंडबॉल सचिव श्री के. सी. सिह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी/नरसा श्री चन्द्र विजय सिंह एवं हैंडबॉल कोच श्री अरविंद यादव ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। प्रिया के इस प्रदर्शन से पूर्वोत्तर रेलवे के अन्य खिलाड़ियों एवं हैंडबॉल प्रेमियों का मनोबल बढा है।
           (पंकज कुमार सिंह)
      मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी
Instagram
WhatsApp