गोरखपुर 05 अप्रैल, 2024: पूर्वोत्तर रेलवे की महाप्रबंधक एवं संरक्षक सुश्री सौम्या माथुर ने सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, गोरखपुर में 05 अप्रैल, 2024 को पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के तत्त्वावधान में रेल अधिकारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के लिये 05 से 07 अप्रैल, 2024 तक आयोजित तीन दिवसीय छठवें वार्षिक स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारम्भ मशाल प्रज्ज्वलित कर तथा सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में नवीनीकृत बैडमिन्टन हाॅल का शुभारम्भ फलक का अनावरण कर किया। इसके अतिरिक्त महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने रेलवे प्रेक्षागृह में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपने शानदार प्रदर्शन से देश एवं भारतीय रेल का नाम करने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के 92 खिलाड़ियों को ‘खेल सम्मान-2024‘ से सम्मानित किया। महाप्रबंधक सुश्री माथुर ने रेलवे अधिकारी क्लब में नव स्थापित जिम्नेजियम का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक श्री डी. के. सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष, वाराणसी, इज्जतनगर एवं लखनऊ मंडल के मंडल रेल प्रबन्धक, महिला कल्याण संगठन की सदस्यायें तथा मुख्यालय एवं मंडलों के वरिष्ठ अधिकारी एवं उनके परिवारजन तथा खिलाड़ी उपस्थित थे। इस अवसर पर जिमनास्ट बच्चों ने जिमनास्टिक का बेहतरीन प्रदर्शन किया।सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम, पूर्वोत्तर रेलवे गोल्फ क्लब तथा रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में आयोजित इस तीन दिवसीय स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अन्तर्गत इंडोर गेम्स, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, कैरम, चेस, मेहदी, क्रिकेट, फुटबाॅल, वालीबाॅल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाकाथन, बास्केट बाॅल, रंगोली, फन गेम्स, गोल्फ आदि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। नवीनीकृत बैडमिन्टन हाल में तीन कोर्ट बनाये गये है तथा नवीनीकृत इस बैडमिन्टन हाल में मानक के अनुरूप उन्नत खेल सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में हुए खेल सम्मान समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ महाप्रबंधक सुश्री माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया तथा पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कालाकारों ने गणेश वन्दना प्रस्तुत किया।
रेलवे प्रेक्षागृह में 92 खिलाड़ियों को खेल सम्मान-2024 से सम्मानित करने के उपरान्त समारोह को सम्बोधित करते हुए महाप्रबंधक सुश्री सौम्या माथुर ने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे के खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरन्तर निखार आ रहा है और वे राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर देश एवं भारतीय रेल का नाम रोशन कर रहे हैं। ऐसे खिलाड़ियों को सम्मानित करने के लिए नरसा द्वारा एक नई परम्परा प्रारम्भ की गई है जिसमें इन खिलाड़ियों को ‘खेल सम्मान‘ से सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाता है। इसी क्रम में आज 92 खिलाड़ियों/कोच को आज सम्मानित किया गया । सुश्री माथुर ने सम्मानित होने वाले खिलाड़ियों/कोच को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनायें दी।
उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) खिलाड़ियों को खेल एवं अभ्यास के लिये मानक के अनुरूप उन्नत सुविधायें उपलब्ध कराने के लिये निरन्तर प्रयासरत है। राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त करने के साथ ही अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को खेलकूद कोटे के अन्तर्गत भर्ती किया जा रहा है। खेल और खिलाड़ियों के लिये पूर्वोत्तर रेलवे पर अच्छा माहौल व्याप्त है। इसके लिये समस्त नरसा परिवार को बधाई का पात्र हैं। महाप्रबंक सुश्री माथुर ने खिलाड़ियों से अपेक्षा कि की वे भविष्य में अपने कठिन अभ्यास एवं प्रशिक्षण से राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर हम सभी को गौरवान्वित करेंगे। इसके पूर्व सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में महाप्रबंधक वार्षिक स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर अध्यक्ष/नरसा श्री एस. सी. श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से एक दूसरे के समझने के साथ ही आपसी सांमजस्य बढ़ाने में सहायता मिलती हैं। स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेने से प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा, साथ ही साथ स्वस्थ मनोरंजन होगा। इस तीन दिवसीय स्पोटर््स मीट में विभिन्न प्रकार के खेल एवं प्रतिस्पर्धायें आयोजित होंगी। उन्होंने कहा कि इस स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन में पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारी एवं उनके परिवार के सदस्य बढ¬¬़-चढ़कर भाग लेंगे।महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह ने वार्षिक स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यक्रम में विभिन्न खेल-कूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताये राउन्ड राबिन/नाॅक आउट आधार पर खेली जायेंगी।
रेलवे प्रेक्षागृह में खेल सम्मान समारोह में महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिह ने कहा कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एक मंच पर लाने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है और राष्ट्रीय एवं अन्र्राष्ट्रीय क्षितिज पर शानदार प्रदर्शन करने वाले पूर्वोत्तर रेलवे के 92 खिलाड़ियों को सम्मानित किया जा रहा हैं। धन्यवाद ज्ञापन सहायक क्रीड़ा सचिव श्री चन्द्र विजय सिंह ने किया।महाप्रबन्धक सुश्री माथुर ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर क्रिकेट मैच का शुभारंभ किया। इस क्रिकेट मैच में पुल-ए एवं पुल-बी में बाटकर खिलाड़ियों की 05 टीमें बनायी गयी तथा 08 ओवर का मैच खेला गया। उद्घाटन क्रिकेट मैच में हेडक्वाटर रेड को लखनऊ मंडल ने 08 विकेट से तथा लखनऊ मण्डल ने इज्जतनगर मण्डल को भी 08 विकेट से हराकर दोनों मैच जीत लिया।देर सायं तक क्रिकेट एवं अन्य खेलों के मैच खेले जा रहे थे।