ePaper

पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के तत्त्वावधान में आयोजित एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया

गोरखपुर 25 जनवरी, 2024: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रेलवे प्रेक्षागृह, गोरखपुर में 25 जनवरी, 2023 को पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के तत्त्वावधान में आयोजित एक सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि महाप्रबन्धक, पूर्वोत्तर रेलवे सुश्री सौम्या माथुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।कार्यक्रम के आरम्भ में पूर्वोत्तर रेलवे कला समिति के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत समूह देष भक्ति गीत ’’मिले सुर मेरा तुम्हारा’’ से हुआ। एन.ई. रेलवे सीनियर सेकेण्ड्री स्कूल की छात्र-छात्राओं द्वारा मनोहारी समूह नृत्य की प्रस्तृति सराहनीय रही। कला समिति के कलाकारों द्वारा देष प्रेम पर आधारित समूह नृत्य ’’राग भारत का’’ एवं नाटिका ’’मेरे देष की माटी’’ की दर्षकों ने भूरि-भूरि प्रषंसा की। एन.ई. रेलवे हायर सेकेण्ड्री स्कूल की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत देष भक्ति पर आधारित समूह नृत्य ’’भारत के विविध रंग’’ तथा एन. ई. रेलवे बालिका इंटर कालेज की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत समहू नृत्य ’’माटी का मां कहते है’’ सभी में देष भक्ति की भावना जगा गया। सांस्कृतिक समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में महाप्रबन्धक सुश्री सौम्या माथुर ने 75वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर सभी को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस वह पवित्र व गरिमामयी दिन है जब देश ने अपना संविधान पूर्णरूपेण लागू किया। इसके पहले 15 अगस्त, 1947 को एक लम्बे संघर्ष के बाद भारत को ब्रिटिशराज से स्वाधीनता प्राप्त हुई। 29 अगस्त, 1947 को स्थाई संविधान का प्रारूप बनाने के उद्देश्य से डॉ० भीमराव अम्बेडकर की अध्यक्षता में प्रारूप समिति का गठन किया गया और अथक परिश्रम के बाद देश का संविधान तैयार हुआ जिसे पूर्णतः 26 जनवरी 1950 को भारत की जनता ने अधिनियमित, आत्मर्पित एवं अंगीकृत किया तथा देश एक संप्रभुता सम्पन्न राष्ट्र बना। विष्व के सबसे वृहद् व लिखित संविधान पर हम सभी को गर्व होना चाहिए, क्यों कि इसकी बदौलत ही हमारा लोकतंत्र अधिक परिपक्व एवं विश्वसनीय बना रहा है।इस विशेष दिवस की याद में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले स्वाधीनता सेनानियों को समर्पित आज का यह कार्यक्रम अत्यंत हृदयस्पर्शी एवं मनोहारी रहा।पूर्वोत्तर रेलवे सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, पूर्वोत्तर रेलवे हॉयर सेकेंडरी स्कूल एवं पूर्वाेत्तर रेलवे बालिका इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया तथा शानदार प्रदर्शन किया। महाप्रबन्धक ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के अवसर न केवल हमारा मनोरंजन करते हैं, वरन् हमें अपने दायित्वों के अधिक-से-अधिक समर्पण के साथ और ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करने के प्रति सचेत भी करते हैं।इस अवसर पर सभी कलाकारों को बधाई देते हुए महाप्रबन्धक ने कहा कि वे अपनी कला प्रदर्षन से दर्षकों में देष प्रेम की भावना को उजागर करने में सफल रहे।मुख्य कार्मिक अधिकारी/प्रषासन श्री अवधेष कुमार ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने किया।इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की उपाध्यक्ष श्रीमती हेमलता सिंह एवं संगठन की सदस्यायें, अपर महाप्रबन्धक श्री डी.के.सिंह, प्रमुख विभागाध्यक्ष, बड़ी संख्या में वरिष्ठ रेल अधिकारी, कर्मचारी, छात्र-छात्रायें एवं अभिभावक उपस्थित थे।

Instagram
WhatsApp