गोरखपुर, 08 फरवरी, 2024: पूर्वाेत्तर रेलवे निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है और नित नये आयाम स्थापित कर रहा है। सिगनल कारखाना, गोरखपुर छावनी वर्तमान वित्त वर्ष 2023-24 में रू 125 करोड़ का रिकार्ड उत्पादन करने की ओर अग्रसर है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में रू 110.50 करोड़ की तुलना में 13.12 प्रतिशत अधिक है। इसी क्रम में, उत्पादन में वृद्धि के लिये बजट 2024-25 में सिगनल कारखाना को रू 04 करोड़ का आवंटन किया गया है।रेल संचलन हेतु ट्रैक फीड बैटरी चार्जर एवं इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर गेट का नियमित उत्पादन किया जा रहा है तथा इलेक्ट्रिक लिफ्टिंग बैरियर गेट का उत्पादन क्षमता बढ़ाने हेतु इसे नवनिर्मित शेड में स्थानान्तरित किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त दो नये उत्पाद क्यू.एल.-1 एवं क्यू.बी.सी.ए.-1 रिलों को सम्मिलित करने हेतु अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आर.डी.एस.ओ.), लखनऊ द्वारा टाइप अप्रूवल की प्रक्रिया में है। सिगनल कारखाना द्वारा चालू वित्त वर्ष 2023-24 में माह दिसम्बर, 2023 तक 82.80 मिलियन टन (एम.टी.) फेरस स्क्रैप का निस्तारण किया गया, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 49.74 मिलियन टन (एम.टी.) की तुलना में 66.47 प्रतिशत अधिक है। स्क्रैप निस्तारण होने से रेल राजस्व में निरन्तर वृद्धि हो रही है।रेल संचलन में इलेक्ट्रिक प्वाइंट मशीन (ई.पी.एम.), सिगनलिंग रिले एवं आपरेटस केस अति महत्वपूर्ण उपकरण हैं, जिसे सिगनल कारखाना द्वारा इस रेलवे के अतिरिक्त उत्तर रेलवे/नई दिल्ली, दक्षिण रेलवे/चेन्नई, पूर्व रेलवे/कोलकाता, पश्चिम रेलवे/चर्च गेट मुम्बई, मध्य रेलवे/मुम्बई, पूर्व मध्य रेलवे/हाजीपुर, दक्षिण मध्य रेलवे/सिकंदराबाद, उत्तर मध्य रेलवे/प्रयागराज, केन्द्रीय रेल विद्युतीकरण संगठन (कोर)/प्रयागराज इत्यादि को प्रमुख रूप से आपूर्ति की जा रही है।
Related Posts
पशुपालन मंत्री के अथक प्रयास से मृतक राजेश यादव का पार्थिव शरीर पहुंचा बेतिया ।
बेतिया 3 जुलाई ( अनिसुल वरा ) बेतिया विधानसभा क्षेत्र के बरवत सेना गांव निवासी राजेश प्रसाद यादव की मालदीप…
मिजोरम में जेडपीएम को मिला बहुमत, CM-मंत्रियों को मिली हार,
आइजोल में एक जेडपीएम नेता ने कहा कि लालदुहोमा सेरछिप से राजधानी आईजोल जा रहे हैं और फिर वह नई…
एमपी-एमएलए के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले में सीबीआई और राज्य सरकार ट्रायल जल्द पूरा कराएंः हाई कोर्ट
रांची, 18 जुलाई झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य में एमपी-एमएलए के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले के त्वरित निष्पादन में देरी…