ePaper

पूर्वाेत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी

गोरखपुर, 07 फरवरी, 2024: पूर्वाेत्तर रेलवे के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में, जयपुर में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप में भारतीय रेल की कुश्ती टीम ग्रीको रोमन में चैम्पियन बनी तथा फ्री स्टाइल में भारतीय रेलवे महिला एवं पुरुष टीम उपजेता रही। भारतीय रेल की टीम के कोच पूर्वोत्तर रेलवे के श्री जितेंद्र सिंह रहे। भारतीय रेल का प्रतिनिधित्व करते हुये फ्री स्टाइल में पूर्वोत्तर रेलवे की मानसी ने 62 किग्रा. एवं अंकुश ने 53 किग्रा. में स्वर्ण पदक जीता। इसके अतिरिक्त, फ्री स्टाइल में गौरव बालियन ने 92 किग्रा. में कांस्य पदक जीता।ज्ञातव्य है कि जयपुर में आयोजित इस चैम्पियनशिप में ग्रीको रोमन स्टाइल में भारतीय रेल का प्रतिनिधित्व करते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के आशु ने 67 किग्रा. में स्वर्ण तथा रोहित यादव ने 55 किग्रा. में कांस्य पदक जीता था।पूर्वाेत्तर रेलवे के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष श्री श्रीश चन्द्र श्रीवास्तव, महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह, कुश्ती/सचिव श्री जय प्रकाश सिंह तथा सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।

 

Instagram
WhatsApp