गोरखपुर, 11 मार्च, 2024: पूर्वाेत्तर रेलवे की महिला हैंडबाॅल खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। 07 से 11 मार्च, 2024 तक हाथरस, उत्तर प्रदेश में आयोजित 52वीं सीनियर महिला नेशनल हैंडबाॅल चैम्पियनशिप के फाइनल मुकाबले में भारतीय रेलवे महिला हैंडबाॅल टीम ने राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 22-08 से पराजित कर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया।ज्ञातव्य है कि इस चैम्पियनशिप में पूर्वाेत्तर रेलवे की 06 हैंडबाॅल खिलाड़ी नीना, मोनिका, सुषमा, सृष्टि, ज्योति एवं प्रिया भारतीय रेलवे हैंडबाॅल टीम का प्रतिनिधित्व कर रही थी। पूर्वाेत्तर रेलवे हैंडबाॅल खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर पूर्वाेत्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष श्री श्रीश चन्द्र श्रीवास्तव, महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह, हैंडबाॅल/सचिव श्री कृष्ण चन्द्र सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह तथा हैंडबाॅल/कोच श्री अरविन्द कुमार यादव ने बधाई एवं शुभकामनायें दी।
पूर्वाेत्तर रेलवे की महिला हैंडबाॅल खिलाड़ियों ने राजस्थान को एकतरफा मुकाबले में 22-08 से पराजित कर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया
