ePaper

पूर्वात्तर रेलवे के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी

गोरखपुर, 05 फरवरी, 2024 : पूर्वात्तर रेलवे के खिलाड़ियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी है। इसी क्रम में, 02 से 05 फरवरी, 2024 तक जयपुर में आयोजित सीनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप-2024 में ग्रीको रोमन स्टाइल में भारतीय रेल का प्रतिनिधित्व करते हुये पूर्वोत्तर रेलवे के आशु ने 67 किग्रा. में स्वर्ण तथा रोहित यादव ने 55 किग्रा. में कांस्य पदक जीता। इसके अतिरिक्त सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में प्रतिदिन अभ्यास करने वाले तीन सब जूनियर हैंडबॉल खिलाड़ियों का चयन उत्तर प्रदेश हैंडबॉल टीम में हुआ है। ये हैंडबॉल खिलाड़ी 07 से 11 फरवरी, 2024 तक चित्तौड़गढ़ में आयोजित होने वाले 38वीं सब जूनियर हैंडबॉल चैम्पियनशिप में प्रतिभाग करेंगे।ज्ञातव्य है कि जयपुर में आयोजित इस चैम्पियनशिप में पूर्वात्तर रेलवे के दो पुरुष पहलवान आशु एवं रोहित यादव तथा दो महिला पहलवान अंकुश एवं मानसी का चयन भारतीय रेल की टीम में किया गया है।पूर्वात्तर रेलवे के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिये पूर्वात्तर रेलवे क्रीड़ा संघ (नरसा) के अध्यक्ष श्री श्रीश चन्द्र श्रीवास्तव, महासचिव/नरसा श्री पंकज कुमार सिंह, हैंडबॉल/सचिव श्री कृष्ण चन्द्र सिंह, कुश्ती/सचिव श्री जय प्रकाश सिंह, सहायक क्रीड़ा अधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह, कुश्ती कोच श्री जितेंद्र सिंह तथा हैंडबॉल कोच श्री अरविन्द कुमार यादव ने बधाई एवं शुभकामनायें दी। हैंडबॉल खिलाड़ियों के चयन से पूर्वोत्तर रेलवे के अन्य हैंडबॉल खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा है।

 

Instagram
WhatsApp