ePaper

पुलिस-किसानों में शंभु बॉर्डर पर टकराव, खदेड़ने को छोड़े गए आंसू गैस के गोले

 दिल्ली कूच करने की राह पर बढ़ रहे किसानों का पुलिस के साथ टकराव हुआ है। पंजाब-हरियाणा को जोड़ने वाले शंभु बॉर्डर पर तैनात पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। बताया जा रहा है कि पंजाब और हरियाणा के हजारों किसान ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर बॉर्डर पर पहुंचे। अचानक उन्होंने बैरिकेड उखाड़ने शुरू कर दिए। यह देखकर पहले पुलिस ने उन्हें चेतावनी दी, लेकिन जब वे नहीं माने तो पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़कर उन्हें खदेड़ने की कोशिश की तो भगदड़ मच गई। दरअसल, किसान एक बार फिर दिल्ली में आंदोलन करने के इरादे से घरों से निकले हैं। क्योंकि भाजपा की मोदी सरकार का कार्यकाल खत्म हो रहा है और MSP समेत किसानों की कई मांगें अब तक पूरी नहीं हुई हैं, इसलिए किसान भड़के हुए हैं। उधर, प्रर्दशन को देखते हुए दिल्ली आने वाले सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. सिंघु बॉर्डर, टीकरी बॉर्डर और गाजीपुर बॉर्डर पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है. यहां पुलिस ने कंटीले तारों के अलावा बैरिकेड, सीमेंट के बड़े-बड़े ब्लॉक, कंटेनर और दूसरे अवरोधक भी लगाए हैं. सिंघु बॉर्डर पर पुलिस ने कंट्रोल रूम बनाने के अलावा CCTV कैमरे भी लगाए है. ड्रोन की मदद से इलाके की निगरानी भी की जा रही है. पुलिस ने कई बार मॉक ड्रिल भी की है. दिल्ली में 12 मार्च तक धारा 144 भी लगी हुई है. इन बॉर्डर से आने को लेकर दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी की है. बता दें कि किसानों के दिल्ली की ओर कूच करने के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो के आठ स्टेशन पर एक या उससे अधिक प्रवेश व निकासी गेट मंगलवार को सुबह बंद कर दिए गए हालांकि, ये स्टेशन बंद नहीं हैं और यात्रियों को अन्य गेट के जरिए प्रवेश और निकासी की अनुमति दी गई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पुलिस प्राधिकारियों के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए गेट बंद कर दिए गए हैं. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कई स्टेशन – राजीव चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, जनपथ और बाराखंभा रोड पर कुछ गेट बंद कर दिए गए हैं. उन्होंने बताया कि खान मार्केट मेट्रो स्टेशन पर भी मंगलवार को एक गेट बंद कर दिया गया है. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए सिंघु, टिकरी और गाजीपुर सीमाओं को बंद करने के लिए कई चरणों में अवरोधक लगाने के अलावा पुलिस और अर्द्धसैन्य बलों की भारी तैनाती की गई है.

Instagram
WhatsApp