ePaper

पुलिस कर्मी के घर लाखों की चोरी।

अलीगढ़ 27 जून अनीस अहमद।-अलीगढ़ के थाना खैर इलाके के गोमत चौराहे के निकट दंपति पुलिस कर्मियों के घर के ताले चटका कर  चोरों ने ₹4,00000 नगद की नगदी और लाखों रुपए के जेवरात पर लेकर फरार कर दिए ।गृह स्वामी हरि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया ।कि वह क्षेत्र के मदनपुर के रहने वाले हैं एक बेटा कुलदीप तथा उसकी पत्नी यूपी पुलिस बदायूं में सिपाही के पद पर तैनात है ।मौजूदा समय में खैर थाना इलाके की गोमत चौराहे के निकट अपने रिश्तेदार के मकान में रह रहे थे। हरि सिंह के मुताबिक गांव में मां की तबीयत खराब होने पर वह घर में ताला लगाकर ,उन्हें देखने चले गए घर वापस लौट कर आए तो घर के अंदर सभी कमरों और तिजोरी के ताले टूटे हुए मिले ।सामान अस्वस्थ पड़ा हुआ था ।बाथरूम का एडजेस्ट फैन निकला पड़ा मिला। आशंका है कि यहीं से चोरों ने घर में प्रवेश किया होगा ,चार लाख रुपए से अधिक की नगदी व सोने चांदी के लाखों रुपए की जेवर चोरी करके अज्ञात चोर फरार हो गए ।इतना ही नहीं घर में लगे सीसीटीवी कैमरे डीवीआर सिस्टम का भी तोड़ गए ।जिससे कि उनकी कोई पहचान हो सके सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है ।घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खगाल रही है।
Instagram
WhatsApp