ePaper

पुलिस कप्तान ने देर रात्रि थाना हाथरस गेट पर विवेचकों का अर्दली रुम में अपराध व विवेचनाओं की समीक्षा की

 लम्बित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्वक निस्तारण के संबंध में सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए
 हाथरस 14 जनवरी आरिफ खान।  देर रात्रि में पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा थाना हाथरस गेट पर अर्दली रूम में विवेचक, अधिकारियों के साथ गोष्ठी कर लंबित अभियोगों की विवेचना, आंशिक रूप से लम्बित विवेचनाएं, लंबित जांच प्रार्थना पत्रों व लंबित प्रारंभिक जांचो आदि की स्थिति की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। महोदय द्वारा लंबित विवेचनाओं विशेषकर महिला संबंधी अपराधों तथा एससीएसटी एक्ट से संबंधित अभियोगो के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।अधिक समय से लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण पर जोर देते हुए वांछित अभियुक्तों व वारंटियों की गिरफ्तारी करने, आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों एवं शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण, रात्रि में चौराहे/तिराहे पर चेकिंग करके अपराधियों के संचरण पर रोक लगाने सहित अन्य अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधियों का भौतिक सत्यापन करने, अवैध शराब एवं मादक पदार्थों के तस्करों व क्रय विक्रय करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने, थाना के माल का निस्तारण तथा महिला संबंधी अपराधों में त्वरित रूप से कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए ।इसके अतिरिक्त गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के प्रकरणों में सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही की समीक्षा की गयी तथा अपराधियों के विरूद्ध खोले गए एच0एस0, अभियुक्तों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा पेशेवर अपराधियों को चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा गैंग रजिस्ट्रेशन हेतु निर्देशित किया गया। महोदय द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि पीड़ित फरियादियों के आने पर उनकी समस्याओं को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उसका तत्काल निस्तारण किया जाए।साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी चौकी प्रभारी/हल्का प्रभारियों को ब्रीफ करते हुए निर्देशित किया कि सभी अपने अपने क्षेत्र में नियमित पैदल गस्त करे, लोगो से संवाद रखे । महिला संबंधी अपराधों में शीघ्रता से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, किसी प्रकार की लापरवाही न की जाए। आमजन की शिकायतों का त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए । इसके साथ ही शासन एवं उच्चाधिकारीगण द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन एवं प्रचलित अभियानों के सम्बंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर योगेन्द्र कृष्ण नारायण, प्रभारी निरीक्षक हाथरस गेट शिव कुमार शर्मा, निरीक्षक अपराध हाथरस गेट समीम अहमद सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।
Instagram
WhatsApp