ePaper

पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा महाशिवरात्रि पर्व/ कांवडियों के सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया

हाथरस 7 मार्च मो0आरिफ।को पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल द्वारा महाशिवरात्रि पर्व/कांवड यात्रा के दृष्टिगत कांवडियों के मुख्य आवागमन हाथरस-सिकन्द्राराऊ मार्ग का भ्रमण/निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री अशोक कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस जंक्शन व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें । भ्रमण/निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कांवड यात्रा के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारीगणों को निरंतर भ्रमणशील रहते हुए सतर्कता से ड्यूटी करने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु निर्देशित किया, जिससे कांवड लेकर जा रहे कांवडियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कांवड यात्रियों को सामूहिक रूप से जत्थों में अपने-अपने क्षेत्र से पुलिस पार्टी के साथ उनके गंतव्य को रवाना करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महाशिवरात्रि पर्व/कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत जनपद में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारियों/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख चौराहों, संवेदनशील स्थानों और कांवड़ियों के आने-जाने वाले रास्तों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ भ्रमण करने तथा जगह-जगह बैरियर लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघनता से चेकिंग करने के संबंध में निर्देशित किया गया है।
Instagram
WhatsApp