ePaper

पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे सीएम नीतीश, मतगणना से पहले अहम मुलाकात

लोकसभा चुनाक के 7 चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। लोकसभा चुनाव का आगाज 19 अप्रैल से हुआ था जिसका समापन 1 जून को हो गया है। वहीं एग्जिट पोल के नतीजों को देखे तो बीजेपी को बहुमत मिलती दिख रही है। बीजेपी तीसरी बार केंद्र में अपनी सरकार बना सकती है। इसी बीच मतगणना के पहले सीएम नीतीश दिल्ली दौरे पर हैं। सीएम कल पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए थे। वहीं आज सीएम पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलेंगे। जिसके बाद शाम 4 बजे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करेंगे।  लोकसभा चुनाव के परिणाम से पहले आज सीएम नीतीश का पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात अहम माना जा रहा है। मालूम हो कि, एग्जिट पोल में बीजेपी तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाती नजर आ रही है। वहीं मतगणना के पहले ही बीजेपी के दिग्गज नेता एक्टिव मोड पर है। बीजेपी के दिग्गजों के द्वारा एक के बाद एक बैठक ली जा रही है। बीते दिन पीएम आवास पर बैठक हुई। वहीं आज राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी नेताओं की अहम बैठक होने वाली है। मतगणना के पहले बीजेपी की ताबड़तोड़ बैठकों का दौर जारी है। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश निजी कारणों से दिल्ली गए हुए हैं। वहीं वो आज मतगणना से पहले पीएम मोदी और अमित शाह से मुलाकात करने वाले हैं।

Instagram
WhatsApp