ePaper

पाॅलिटेक्निक के छात्रावास पर होमगार्ड विभाग का कब्जा, किराये पर रहे विद्यार्थी

हाथरस 13 दिसंबर आरिफ खान। शहर की एमजी पॉलिटेक्निक के छात्रावास पर होमगार्ड का कब्जा है। छात्र-छात्राओं को शहर में ही किराये पर कमरा लेना पड़ रहा है। चिंता की बात तो यह है कि मरम्मत और देखभाल के अभाव में यह भवन जर्जर हो चुका है।शहर की मुरलीधर गजानंद पॉलिटेक्निक के पास अपना शैक्षिक भवन के साथ लंबा-चौड़ा छात्रावास का भवन भी मौजूद है। बावजूद इसके संस्थान के छात्र-छात्राओं को शहर में किराये पर कमरा लेकर रहना पड़ रहा है। वर्तमान में इस छात्रावास पर होमगार्ड विभाग का कब्जा है। शहर के एमजी पॉलीटेक्निक में करीब 1400 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। इनमें अधिकांश जिले के दूर-दराज के गांवों के रहने वाले हैं। दैनिक रूप से कक्षाएं लेने के लिए इन छात्र-छात्राओं को शहर में ही किराये पर कमरा लेना पड़ रहा है, जबकि पॉलिटेक्निक का छात्रावास लंबे समय से पुलिस महकमे के पास है। पहले इसमें पुलिस लाइन का संचालन किया जाता था। मेंडू रोड पर नई पुलिस लाइन बनने के बाद इस छात्रावास को होमगार्ड विभाग के हवाले कर दिया गया, लेकिन यह भवन पॉलिटेक्निक प्रशासन को वापस नहीं मिला। इस कारण यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों को छात्रावास की सुविधा नहीं मिल पा रही है। छात्रों को आसपास की कॉलोनियों में किराये पर कमरे लेकर रहना पड़ रहा है। चिंता की बात तो यह है कि मरम्मत और देखभाल के अभाव में यह भवन जर्जर हो चुका है। ऐसे में अगर यह पॉलिटेक्निक संस्थान को मिल भी जाता है तो इसमें विद्यार्थियों का रहना खतरे से खाली नहीं होगा।मुकेश कुमार, प्रधानाचार्य एमजी पॉलीटेक्निक का कहना है की वर्ष 1992 से ही छात्रावास पुलिस विभाग के पास है। इसे वापस लेने के लिए पत्र लिखे गए हैं, लेकिन अब यह जर्जर घोषित है। इसमें विद्यार्थी नहीं रह पाएंगे।

Instagram
WhatsApp