(प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बंगाल के मुसलमान की चिंता होती रहती है)
(लोकसभा चुनाव में राष्ट्रवादी मुसलमान भाजपा के पक्ष में वोट करेंगे)
(सिलीगुड़ी) 25/02/2024,
भाजपा नेता फैसल अहमद ने कहा है कि आने वाले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के मुसलमान एकजुट होकर भाजपा के पक्ष में वोट करें नहीं तो बलात्कारी एवं गरीबों का जमीन कब्जा करने वाले टीएमसी नेता शाहजहां शेख, मुसलमान के भविष्य को चौपट कर देंगे। और संदेशखली जैसा घटना रोजाना टीएमसी नेता शाहजहां शेख जैसे गुंडे क्रिमिनल करते रहेंगे। संदेश खाली में शाहजहां शेख के द्वारा किए गए हरकत से मुस्लिम समाज भी बिल्कुल नाराज है क्योंकि शाहजहां शेख ने महिला पर अत्याचार करने का काम किया है जिसे माफ नहीं किया जा सकता।
पश्चिम बंगाल के मुसलमान को समझना होगा कि उनके भविष्य की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते हैं। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत मुसलमान का विकास किया जा रहा है। मुसलमान समुदाय के बच्चे आईएएस, आईपीएस, डॉक्टर, इंजीनियर बने इसकी कल्पना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को है। अल्पसंख्यक योजना के तहत देश के मुसलमान का विकास किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में मुसलमान के वोट का खिलवाड़ किया है और मुसलमान के वोट से ही मुख्यमंत्री की कुर्सी तक बैठी है अब समय आ गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल कर दिया जाए। तृणमूल के शासन में सबसे ज्यादा मुसलमान को परेशान किया जा रहा है एक भी राष्ट्रवादी एवं देशभक्त मुसलमान को ममता बनर्जी ने सरकारी नौकरी या किसी उच्च पद पर सम्मान देने का काम नहीं किया है। बंगाल के मुसलमान को अब जागना होगा, अगर मुसलमान नहीं जागे तो शाहजहां शेख जैसे क्रिमिनल गुंडे बहन बेटियों की सौदा जरूर करते हुए दिख जाएंगे क्योंकि जो शाहजहां शेख महिला का सम्मान नहीं करता और गरीबों का जमीन बेदखल करते हुए गरीब किसान पर अत्याचार किया हो ऐसे शाहजहां शेख को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। शाहजहां शेख के हाथ खून से रंगे हुए हैं।ऐसे गुंडे क्रिमिनल को समाज में रहने का बिल्कुल हक नहीं है। तृणमूल कांग्रेस में कुछ मुस्लिम धर्मगुरु जो मुसलमान के नेता कहलाना पसंद करते हैं? आज ऐसे धर्मगुरु या नेता खामोश क्यों है ?
संदेशखाली जैसी घटना पर कुछ बोलते क्यों नहीं ? राज्य की जनता सब देख रही है समय आने पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कुर्सी एवं तृणमूल मुस्लिम धर्म गुरुओं को बता दिया जाएगा कि आप लोगों ने जिसको भी संरक्षण दिया है समाज और राज्य तथा देश को तोड़ने वालों को संरक्षण दिया?