ePaper

परीक्षा छूटने से परेशान छात्र में ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

हाथरस।से (मो0आरिफ )जनपद के एक कस्बा में इंटर के छात्र ने परीक्षा छूटने पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस में मृतक के शव की पहचान कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। रात की जानकारी के अनुसार थाना हाथरस जंक्शन और पोरा रेलवे स्टेशन के बीच एक युवक का शव मिला। जिसकी सूचना रेलवे प्रशासन ने हाथरस जंक्शन कोतवाली पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस में मृतक के शव को कब्जे में ले लिया और उसके शव के पास उसका मोबाइल फोन टूटी अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने इस फोन में सिम  के आधार पर नंबर से संपर्क कर मृतक की पहचान 21 भारतीय अर्जुन पुत्र मुकेश निवासी वसुंधरा थाना  अवागढ़ जिला एटा के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी तो परिजन भी मौके पर आ गए। मौके पर पहुंचे परिजनों ने बताया की अर्जुन इस साल इंटर के पेपर दे रहा था। पेपर के दौरान उसका 23 फरवरी को नागरिक शास्त्र का पेपर छूट गया। जिससे वह बहुत परेशान था। 27 फरवरी की रात को वह घर से गायब हो गया। उसके बाद उसने बीते दिन देर से आए तेजस एक्सप्रेस ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Instagram
WhatsApp