ePaper

परफार्मेन्स बुलेटिन-2023-24’’ का विमोचन मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने किया

गोरखपुर, 20 जून, 2024:  पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के यांत्रिक विभाग द्वारा मुद्रित ’’परफार्मेन्स बुलेटिन-2023-24’’ का विमोचन मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में 19 जून, 2024 को किया। इस बुलेटिन में यांत्रिक विभाग द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्राप्त अभूतपूर्व उपलब्धियों की जानकारी दी गयी है। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/समाडि  श्री अनुभव पाठक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ट्रेन सेट श्री अभिषेक राय, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/ई.एन.एच.एम., श्री अपूर्व, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर/कोचिंग श्री अनुज कुमार मिश्रा, सहायक मंडल यांत्रिक इंजीनियर/समाडि श्री ओजस श्रीवास्तव एवं यांत्रिक विभाग के अन्य रेल कर्मी उपस्थित थे।इस अवसर पर मंडल रेल प्रबन्धक, वाराणसी श्री विनीत कुमार श्रीवास्तव ने यांत्रिक विभाग की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि इससे अन्य विभागों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। इससे विभाग की उपलब्धियां प्रकाश में आती है, रेल कर्मियों के सम्मुख मंडल के विकास की छवि प्रदर्शित होती है तथा इससे विभाग के रेल कर्मी प्रेरणा लेते है। उन्होंने पुस्तक के प्रकाशन एवं आगे भी और प्रगति हेतु शुभकामनाएं दी।
अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा श्री रोशन लाल यादव ने यांत्रिक विभाग की तकनीकी एवं वित्तीय उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यात्री गाड़ियों में वाटरिंग की सुविधा, रेल यात्रियों को यात्रा के दौरान दी जाने वाली सुविधाएं एवं ट्रेन पासिंग व अन्य मामलों में यांत्रिक विभाग में विशेष उपलब्धियां हासिल किया है। अपर मंडल रेल प्रबन्धक/आपरेशन्स श्री राजेश कुमार सिंह ने यांत्रिक विभाग की उपलब्धियांें की प्रशंसा की एवं भविष्य की योजनाओं को सफलतापूर्वक निर्धारित समय में पूर्ण करने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।
Instagram
WhatsApp