ePaper

नैंसी कान्वेंट नैनीताल के द्वारा नामांकन को लेकर सिलीगुड़ी शहर में कार्यालय का उद्घाटन किया गया।

नैनीताल :नैंसी कन्वेंट नैनीताल उत्तराखंड के द्वारा सिलीगुड़ी में नामांकन को लेकर को लेकर छात्र-छात्राओं के बीच सिलीगुड़ी शहर में कार्यालय का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के दौरान उत्तर बंगाल के दार्जिलिंग ,जलपाईगुड़ी, कालिमपोंग, कुच बिहार, अलीपुरद्वार, उत्तर दिनाजपुर, दक्षिण दिनाजपुर, मालदा, इत्यादि जिलों से अभिभावक एवं छात्र-छात्राएं आए हुए थे।कार्यालय का उद्घाटन करते हुए नॉर्थ ईस्ट महिला समिति की उपाध्यक्ष सोनिया रावत ने कहा कि नैन्सी कन्वेंट नैनीताल के द्वारा अन्य विद्यालयों से कम बजट में नामांकन एवं आवासीय सुविधा यहां के अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं को पसंद आया है। जिसे मैं स्वागत करती हूं। सिलीगुड़ी शहर में क्लास वन से क्लास 12 th तक के छात्र-छात्राओं के लिए एक सुनहरा अवसर नैनसी कन्वेंट नैनीताल उत्तराखंड के द्वारा एक पहल की गई है।कार्यालय में नैनसी कन्वेंट नैनीताल प्रशासनिक पदाधिकारी साद अहमद ने बताया कि सिलीगुड़ी शहर में कई कॉन्वेंट तो है लेकिन इन कान्वेंट में आवासीय एवं फीस के मामले में अभिभावक के साथ भेदभाव किया जा रहा है, नामांकन को लेकर आए हुए अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं ने शहर के अन्य कॉन्वेंट के बारे में भी अवगत कराते हुए बताया, लेकिन हमारे नैंसी कॉन्वेंट नैनीताल के महाप्रबंधक आई. पी. सिंह की ओर से साफ निर्देश है कि प्रतिभावान वाले छात्र-छात्राएं जो नामांकन लेना चाहते हैं उनके लिए नामांकन के दौरान कई तरहों का ख्याल रखा जाता है ताकि अभिभावक को फीस देने में कोई भी कठिनाई न हो। नामांकन के बाद अभिभावक सेमेस्टर वाइज फीस जमा कर सकते हैं। नैनीताल में स्थित नैनसी कन्वेंट शिक्षा जगत में एक मिसाल काम करते हुए छात्र-छात्राओं के हित में हमेशा आगे रहा है तथा अब तक हजारों विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ खेल एवं कई तरह के इवेंट में शामिल करते हुए ऐसे अध्यनरत विद्यार्थी सफलता में अग्रिम रहे हैं। नैनसी कन्वेंट महाप्रबंधक के द्वारा विद्यार्थियों को उचित प्लेटफार्म के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा एवं देश के ऐतिहासिक जगह पर भ्रमण के साथ-साथ ऐसे विद्यार्थियों को प्रतिभा के अनुसार उनकी योग्यता को पहचान में मदद करते रहे हैं यही कारण है कि नैनसी कन्वेंट नैनीताल के अध्यनरत विद्यार्थी देश के बड़े-बड़े प्रशासनिक एवं बड़े-बड़े उद्योग सहित कई क्षेत्रों में अग्रिम रहे हैं।नैनसी कन्वेंट नैनीताल के प्राचार्य श्री संजय कुमार सिंह जो की भौतिक विभाग के गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं करीबन 30 वर्षों से शिक्षा क्षेत्र में अपना योगदान दे रहे हैं। नैनसी कन्वेंट नैनीताल में महाप्रबंधक के द्वारा कई तरह का खेल एवं खिलाड़ी तैयार किया जा रहे हैं जो राज्य एवं स्थानीय स्तर पर अपने प्रतिभा का परिचय देते हुए नैनसी कन्वेंट नैनीताल का नाम रोशन कर रहे हैं। सिलीगुड़ी शहर में कार्यालय के उद्घाटन के उपलक्ष में शिक्षा जगत से जुड़े हुए फैसल अहमद, सबीना खातून,तन्मय थापा, रूपक चटर्जी, आलोक मजूमदार, राजू सिंह उर्फ दादा, पिंकी रावत, सरदार सुखविंदर सिंह,डॉक्टर सविनय कुमार पासवान, शहर के जाने-माने बिल्डर दीपक कुमार गुप्ता, पप्पू सिंह कुशवाहा, शिक्षा जगत मे योगदान देने वाले मौजूद रहे।

Instagram
WhatsApp