प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नागपुर दौरे पर हैं. आरएसएस मुख्यालय पहुंचकर पीएम ने स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापक डॉ केबी हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की. पीएम मोदी ने स्मृति मंदिर में दर्शन करने के बाद दीक्षाभूमि का दौरा किया और डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि दी. दीक्षाभूमि वो जगह है जहां डॉ. बीआर आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने साल 1956 में बौद्ध धर्म अपनाया था. प्रधानमंत्री ने महात्मा बुद्ध की पूजा-अर्चना की. पीएम मोदी के दीक्षाभूमि के दौरे के दौरान महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रहे. इस मौके पर पुजारी ने पीएम को शॉल पहना कर सम्मानित किया जिसको मुस्कुराते हुए पीएम ने स्वीकार किया. कई सालों पार्टी लाइनों से परे राजनीतिक नेताओं ने दीक्षाभूमि पर जाकर डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि देने की प्रथा बनाई है. साल 1956 में 14 अक्तूबर को डॉ. आंबेडकर अपने अनुयायियों के साथ नागपुर की दीक्षाभूमि में बौद्ध धर्म अपना लिया था. ऐसा अनुमान है कि पूरे महाराष्ट्र और बाहरी राज्यों से 6 लाख दलितों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था और बौद्ध धर्म अपनाया था. इस दिन को धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस के रूप में मनाया जाता है. हर साल, राज्य भर और बाहर से दलित धम्मचक्र प्रवर्तन दिवस मनाने के लिए दीक्षाभूमि में आते हैं. जिस दिन डॉ. आंबेडकर ने बौद्ध धर्म अपनाया उसी दिन दशहरा भी मनाया गया था. इसलिए परंपरा को ध्यान में रखते हुए, अंबेडकरवादी हर साल हर दशहरे पर दीक्षाभूमि पर डॉ. आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करके उस दिन को मनाने के लिए बड़ी संख्या में इकट्ठा होते हैं. आरएसएस मुख्यालय पहुंचकर पीएम मोदी ने सबसे पहले स्मृति मंदिर में संघ के संस्थापक डॉ केबी हेडगेवार को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर पीएम मोदी के साथ संघ प्रमुख मोहन भागवत भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी पहली बार आरएसएस के मुख्यालय पहुंचे हैं. पीएम मोदी सुबह 9 बजे नागपुर पहुंचे. उन्हें केंद्रीय मंत्री नीतिन गडकरी, महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और महाराष्ट्र के मंत्रियों ने नागपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया. सुबह करीब 10 बजे पीएम मोदी ने नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखी. दोपहर लगभग 12:30 बजे, प्रधान मंत्री नागपुर में सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड में यूएवी के लिए लोइटरिंग म्यूनिशन टेस्टिंग रेंज और रनवे सुविधा का उद्घाटन करेंगे. महाराष्ट्र के बाद पीएम मोदी रविवार यानी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ का भी दौरा करेंगे. वो छत्तीसगढ़ में कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रेस रिलीज में जानकारी दी गई है कि छत्तीसगढ़ में, प्रधान मंत्री मोदी बिलासपुर में 33,700 करोड़ रुपये से अधिक की बिजली, तेल और गैस, रेल, सड़क, शिक्षा और आवास क्षेत्रों से संबंधित कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
नागपुर में दीक्षाभूमि पहुंचे पीएम मोदी, आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि, बाबा साहेब का है ये कनेक्शन
