ePaper

नवागत जिलाधिकारी आशीष कुमार का बुके भेंटकर स्वागत किया गया

हाथरस से( आरिफ खान )कि रिपोर्ट 27 जून, 2024 (सूचना विभाग)। निवर्तमान जिलाधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा को आज राजस्व तथा विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भावभीनी विदाई दी गयी तथा नवागत जिलाधिकारी आशीष कुमार का बुके भेंटकर स्वागत किया।कलेक्ट्रेट सभागार में निवर्तमान जिलाधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा के विदाई समारोह तथा नवागत जिलाधिकारी आशीष कुमार के स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। निवर्तमान जिलाधिकारी श्रीमती अर्चना वर्मा को राजस्व एवं विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह बुके आदि भेंट कर विदाई दी तथा नवागत जिलाधिकारी आशीष कुमार को राजस्व एवं विकास विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने स्मृति चिन्ह एवं बुके भेंट कर स्वागत किया।विदाई समारोह में श्रीमती अर्चना वर्मा ने जनपदवासियों, सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा दिये गये अमूल्य सहयोग के लिये आभार व्यक्त किया और कहा कि अमूल्य यादों को अपने दिल में सदैव सहेज कर रखेंगे। उन्होंने जिले में अपने कार्यकाल के दौरान हासिल उपलब्धियों का श्रेय सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा टीम भावना और एकजुट होकर जिले में शासन की योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया, जनता की समस्याओं का समाधान किया गया। उन्होंने अपने कार्यकाल की कुछ यादों को साझा करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से इतने दिनों तक जिले में कार्यो का संचालन किया गया। उन्होंने आगे कहा कि सभी उपलब्धियों का पूरा श्रेय उन अधिकारियों और कर्मचारियों को जाता है, जिन्होंने मेरे नेतृत्व में मेहनत से अपना काम किया। विकास योजनाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने में जिले के हर नागरिकों का जो सहयोग मिला, वो हमेशा याद रहेगा।

 

Instagram
WhatsApp