ePaper

नगर आयुक्त के सवालों पर अटके SFI

अलीगढ़ -14 अगस्त -रजनी रावत।
अलीगढ़ में अब सड़कों पर कूड़ा दिखेगा तो संबंधित कर्मचारी और एसएफआई के ऊपर गाज गिरेगी। हर दिन एसएफआई के कार्य क्षेत्र की समीक्षा की जाएगी और इलाके में व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा ।यह निर्देश दिए नए नगर आयुक्त विनोद कुमार ने अधिकारियों को दिए हैं ।नगर आयुक्त स्वतंत्रता दिवस और सबसे पहले सफाई व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। और अधिकारियों की बैठक कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने एसएफआई से पूछा कि सड़क पर कूड़ा डालने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई करते हो। जिस पर एसएफआई शांत रहे और कोई जवाब नहीं दे पाए ।इसके बाद नगर आयुक्त ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए स्वतंत्रता दिवस पर त्योहार पर चमकेगी सडके। नगर आयुक्त ने 15 अगस्त को लेकर एसएफआई और शहर की में सफाई का जुम्मा संभालने वाली अर्बन कंपनी के साथ बैठक की ।उन्होंने हिदायत दी की स्वतंत्रता दिवस रक्षाबंधन और जन्माष्टमी के दौरान शहर में सफाई व्यवस्था बिल्कुल स्वस्थ होनी चाहिए ।इसमें किसी तरह की लापरवाही ना  त्योहारों के अलावा भी शहर की बेहतर सफाई के लिए एक रोड मैप तैयार किया जाएगा। जिससे कि लोगों की स्वच्छता पूर्ण माहौल उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने कहा कि सफाई के लिए  नगर निगम जिम्मेदार है ।प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी एसएफआई इन बायोटेक कंपनी सड़कों को कचरा मुक्त करने का लक्ष्य लेकर काम करें। नगर आयुक्त विनोद कुमार ने कहा कि त्योहारों के दौरान धार्मिक स्थल के आसपास सफाई व्यवस्था बिल्कुल चौक होनी चाहिए। सड़कों की सफाई के साथ दो साथ ही चुने का छिड़काव अनिवार्य रूप से किया जाए ।मच्छरों और संचारी रोग से बचाव के लिए लगातार एंटीलार्वा दवा का भी छिड़काव किया जाए ।उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान महापुरुषों की प्रतिमा की नियमित धुलाई कराकर इसकी सफाई का ध्यान दिया जाए ।इसमें लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अपर नगर आयुक्त राकेश कुमार यादव एक्शन आई अजय राम प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी रामानंद त्यागी दलबीर सिंह सफी बिशन सिंह प्रदीप पाल रामजीलाल अनिल सिंह क सिंह स्टेनो देश दीपक मीडिया सहायक एहसान रब अर्बन कंपनी प्लांट हेड एहसान सैफी समेत विभिन्न लोग मौजूद रहे।
Instagram
WhatsApp