ePaper

नए साल के दूसरे ही दिन सोना महंगा, लगातार दूसरे दिन रेटों में उछाल देखा गया,

 नए साल के दूसरे ही दिन सोने का भाव बढ़ गया। सोने और चांदी दोनों की कीमतों में आज मंगलवार को काफी तेजी देखने को मिली। सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे दिन सोना-चांदी में उछाल देखा गया। आज सोने की कीमत 63 हजार के पार हो गई है। वहीं चांदी 74 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक में बिक रही है। आज जारी रेटों के अनुसार, 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 63544 रुपये है। सोमवार शाम को यह भाव 63352 रुपये प्रति 10 ग्राम था, यानी आज करीब 192 रुपये की बढ़ोतरी सोने के दाम में हुई है। गत 28 दिसंबर को रेट 63452 रुपये था। वहीं आज चांदी की कीमत 74142 रुपये है। सोमवार को यह भाव 73705 रुपये था। ऐसे में चांदी आज 473 रुपये महंगी हो गई। 30 नवंबर को रेट 76934 रुपये था। 10 कैरेट (41.7 प्रतिशत शुद्ध) सोने का दाम 37173 रुपये (122 रुपये बढ़ा) 14 कैरेट (58.3 प्रतिशत शुद्ध) गोल्ड का रेट 47658 रुपये (144 रुपये की तेजी) 18 कैरेट (75 प्रतिशत शुद्ध) सोने का दाम 58206 रुपये (176 रुपये की गिरावट) 22 कैरेट (91.7 प्रतिशत शुद्ध) सोने की कीमत 63290 रुपये (192 रुपये महंगा) 24 कैरेट (99.9 प्रतिशत शुद्ध) गोल्ड का रेट 63544 रुपये (192 रुपये की बढ़ोतरी) सोने चांदी का हर रोज का खुदरा रेट जानने के लिए लोग 89556-64433 पर मिस कॉल दे सकते हैं। मिस कॉल अपने आप कट जाएगी और इसके कुछ ही देर बाद SMS के जरिए सोना-चांदी के रेट्स आपको मिल जाएंगे। ज्यादा जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर विजिट भी कर सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) करीब 100 साल पुरानी एसोसिएशन है, जो दिन में 2 बार सोना-चांदी के रेट जारी करती है। IBJA के देशभर के 29 राज्यों में ऑफिस हैं।

Instagram
WhatsApp