ePaper

नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस में बच्चे का जन्म

गोरखपुर, 22 जुलाई, 2024: यात्री प्रधान पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों को आरामदायक यात्रा अनुभव कराने के लिये निरन्तर प्रयासरत है। इसी क्रम में, 21 जुलाई, 2024 को 12554 नई दिल्ली-सहरसा एक्सप्रेस में एक महिला यात्री श्रीमती ज्योति आनन्द कोच ए-2 में बर्थ संख्या 25 पर यात्रा कर रही थी, जिसका पी.एन.आर. नं. 2641811140 है। बुढ़वल एवं जरवल रोड स्टेशनों के बीच में श्रीमती ज्योति आनन्द को प्रसव पीड़ा महसूस हुई, आपने इसकी जानकारी आॅन ड्यूटी टी.टी.आई. को दी।

टी.टी.आई. ने तत्काल कार्यवाही करते हुये नियंत्रण कक्ष को सूचना दी तथा उसी कोच में यात्रा कर रहे बर्थ सं. 42 से एक मेडिकल विद्यार्थी एवं बर्थ सं. 45 पर यात्रा कर रही महिला यात्री श्रीमती दिव्या सरकारी को बुलाकर महिला यात्री के प्रसव में मदद ली। टी.टी.आई. ने वाणिज्य नियंत्रण कक्ष से गोंडा में मेडिकल रिलीफ की माँग की। मैजापुर एवं कठोला स्टेशनों के मध्य एक बच्चे को जन्म हुआ। गोंडा में डाॅक्टर ने आकर जच्चा-बच्चा की देखभाल की, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित हैं और उन्होंने रेल कर्मचारियों एवं रेलवे प्रणाली के लिये आभार प्रकट किया।

 

Instagram
WhatsApp