हाथरस से (आरिफ खान) की रिपोर्ट अवगत कराना है कि दिनांक 19.04.2024 को थाना कोतवाली नगर पर ऋषभ उपाध्याय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद उपाध्याय निवासी रमनपुर हाथरस गेट द्वारा सूचना दी कि वह उज्जीवन बैंक नवीपुर चौराहा हाथरस में मनी मित्र के रूप में काम करता है । दिनांक 04.04.2024 को उसके पूर्व से परिचित शरद वार्ष्णेय ने मेरे खाते में किसी से 50000 रूपये भिजवा दिये, और मुझसे नगद ले लिये । इसके उपरान्त मेरे खाते से विभिन्न दिनांकों में 47153 रूपये कट गये । जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक हाथरस श्री निपुण अग्रवाल द्वारा घटना के अनावरण एवं अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली नगर को निर्देशित किया गया था तथा एसओजी टीम को भी लगाया गया था । जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 20.04.2024 को थाना कोतवाली नगर पुलिस एवं एसओजी टीम के कठिन परिश्रम व अथक-प्रयासोपरान्त धरातलीय साक्ष्य, टैक्निकल इन्टेलिजेन्स व अन्य लाभप्रद सूचनाओं के संकलन से बैंक मनी मित्र के साथ हुए फ्राड की घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया है । जिनके कब्जे से चार मोबाइल फोन व क्यू आर कोड व फोन पे के लेनदेन के विवरण के स्क्रीनशॉट बरामद हुए है । अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।