ePaper

‘द रियल रत्न ऑफ इंडिया…’, फैन्स ने 86वें जन्मदिन पर रतन टाटा को यूं दी बधाई

रतन टाटा आज यानी 28 दिसंबर, 2023 को 86वां जन्मदिन मना रहे हैं. भारत के सबसे बड़े कारोबारियों में से एक रतन टाटा अपनी सादगी और समाज की बेहतरी के लिए किए गए कामों के लिए जाना जाता है. रतन टाटा का जन्म 1937 में मुंबई में हुआ था. रतन टाटा जब 10 साल के थे, तभी उनके पिता नवल टाटा और मां सूनी टाटा अलग हो गए थे. रतन टाटा के जन्मदिन पर फैन्स उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. फैन्स ने इस मौके पर रतन टाटा के कुछ वीडियो भी शेयर किए हैं. इनमें से किसी में वे कुछ युवाओं के साथ नजर आ रहे हैं. तो कुछ वीडियो वे अपने पर्सनल असिस्टेंट शांतनु नायडू के अकेले अपना जन्मदिन मनाते नजर आ रहे हैं. इसमें वे एक छोटे से मफिन केक को काटते नजर आ रहे हैं, इतना ही नहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि रतन टाटा खुद ही अपने फोन से केक काटने का वीडियो भी बनाते दिख रहे हैं.

Instagram
WhatsApp