ePaper

दिल्ली सरकार में मंत्री कैलाश गहलोत पहुंचे ED मुख्यालय, शराब घोटाला मामले में पूछताछ

केस में दिल्ली सरकार के मंत्रियों की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही है। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत पूछताछ का सामना करने के लिए ईडी मुख्यालय पहुंच चुके हैं। बता दें, ईडी ने कैलाश गहलोत को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने ही दिल्ली की नई शराब नीति का ड्राफ्ट तैयार किया था। उन पर ये भी आरोप है कि शराब घोटाले का आरोपी विजय नायर उनके घर आकर ही रुकता था।कैलाश गहलोत के समन को लेकर अब तक आम आदमी पार्टी या दिल्ली सरकार की ओर से अब तक कोई पक्ष सामने नहीं आया है। कैलाश गहलोत नजफगढ़ से आम आदमी पार्टी के विधायक होने के साथ ही दिल्ली सरकार में ट्रांसपोर्ट और कानून मंत्री हैं। सूत्रों का कहना है कि कैलाश गहलोत से शराब घोटाले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर पूछताछ होगी। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह समेत एक दर्जन से ज्यादा लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। इस मामले की जांच दो साल से चल रही है। सीबीआई और ईडी दोनों ही इस मामले में क्रमशः भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रहे हैं।

Instagram
WhatsApp