आगामी जनवरी-फरवरी में होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए आम आदमी पार्टी ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक नई पहल का ऐलान किया है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना की शुरुआत की है, जो 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगी. इस योजना का पूरा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी. अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि कार्यकर्ता घर-घर जाकर इस योजना के लिए बुजुर्गों का पंजीकरण करेंगे. इसके तहत बुजुर्गों को एक विशेष कार्ड प्रदान किया जाएगा जिसके जरिए वे मुफ्त इलाज का लाभ उठा सकेंगे. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद इस योजना को क्रियान्वित किया जाएगा. संजीवनी योजना का पंजीकरण 19 नवंबर, 2024 से शुरू हो चुका है. यह स्वास्थ्य योजना चुनाव से पहले की प्रमुख घोषणाओं में से एक है जिससे पार्टी को उम्मीद है कि वह जनता का समर्थन हासिल कर सकेगी. संजीवनी योजना का उद्देश्य भारत की राजधानी दिल्ली में 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को फ्री में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना है. यह चिकित्सा सुविधा दिल्ली सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जाएगी. इसके तहत बुजुर्गों को डॉक्टरों को फीस, दवा खरीदने के लिए पैसा और बीमारियों की जांच संबंधी शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
Related Posts
भाजपा का टीएमसी पर निशाना, कहा- शाहजहां शेख ममता सरकार की दामन-ए-रहमत में था महफूज BJP ON Arrest of shahjahan
नई दिल्ली, 29 फ़रवरी पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिलाओं के उत्पीड़न में आरोपित गिरफ्तार टीएमसी नेता शाहजहां शेख पर…
वाहन की ठोकर से एक डेढ़ वर्षीय बच्चा की मौत, वही दो घायल
महुआ.महुआ थाना क्षेत्र के कन्हौली विशनपरसी पंचायत में सुबह में टहलने के दौरान अज्ञात वाहन की ठोकर से एक डेढ़…
नागाराम के जंगल में हुई मुठभेड़ 10 नक्सली ढेर, 3 ऑटोमैटिक हथियार बरामद
नागाराम के जंगल में हुई मुठभेड़ 10 नक्सली ढेर, 3 ऑटोमैटिक हथियार बरामद सुकमा , 22 नवंबर छत्तीसगढ़ के सुकमा…