ePaper

दिल्ली जल बोर्ड ने कम की टैंकरों की संख्या’, राजधानी में पानी के संकट पर बोलीं आतिशी

दिल्ली जल संकट से जूझ रही है. आप मंत्री आतिशी ने गुरुवार को दिल्ली जल बोर्ड पर पानी के टैंकरों की संख्या बढ़ाने के सरकार के निर्देश की अवहेलना करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि डीजेबी अधिकारियों ने पानी के टैंकरों की संख्या कम कर दी है. टैंकर माफिया के बारे में बात करते हुए आतिशी ने कहा कि माफिया को रोकने से अधिकतम 0.5 एमजीडी (मिलियन गैलन प्रति दिन) पानी बचाया जा सकता है. उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली इस वक्त 40 MGD पानी की कमी से जूझ रही है. हालांकि, दिल्ली जल बोर्ड की तरफ से शेयर किए गए एक ट्विट के अनुसार, पानी का वास्तविक उत्पादन 951.20 एमजीडी था, जो कि वास्तविक क्षमता से केवल 4.8 एमजीडी कम है. आतिशी ने कहा कि दिल्ली में पानी की कमी तभी दूर हो सकती है जब हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से अतिरिक्त यमुना जल शहर को उपलब्ध कराया जाएगा. राष्ट्रीय राजधानी में टैंकर माफिया पर इंडिया टुडे के स्टिंग ऑपरेशन के एक दिन बाद, दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई और उसने माफिया पर नजर रखने के लिए मुनक नहर के आसपास गश्त शुरू कर दी. बवाना, नरेला, नरेला औद्योगिक क्षेत्र, शाहबाद डेयरी और अन्य सहित कई पुलिस स्टेशनों के पुलिसकर्मियों को मुनक नहर पर गश्त के लिए तैनात किया गया है. इन थानों के 50 से ज्यादा पुलिस अधिकारी तीन शिफ्टों में मुनक नहर पर गश्त करेंगे. मुनक नहर के आसपास पुलिस पिकेट भी लगाई जा रही है.डीसीपी आउटर नॉर्थ रवि कुमार भी दिल्ली पुलिस मुख्यालय को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजेंगे जिसमें बताया जाएगा कि मुनक नहर की निगरानी कैसे की जा रही है. यह उपराज्यपाल विनय सक्सेना की तरफ से दिल्ली पुलिस को क्षेत्र में सतर्कता और गश्त बढ़ाने का आदेश देने के बाद आया है.

Instagram
WhatsApp