हाथरस से (मो 0आरिफ) बाइक और रूपयों की मांग पूरी न होने पर नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया गया पीड़िता की ओर से उसके पति कालू, सास सुल्तान, और ससुर वकील कुरैशी सहित तीन लोगों के खिलाफ हाथरस महिला थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है,आपको बता दें, थाना हाथरस गेट क्षेत्र के इग्लास अड्डा फाटक पत्थर वाली गली निवासी सलीम कुरैशी ने अपनी पुत्री रेशम की शादी 6 महा पूर्व नजदीक के रहने वाले कालू पुत्र वकील कुरेशी के साथ की थी आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही दहेज लोभीयो द्वारा बाइक और रूपयों की मांग की जाने लगी मांग पूरी न होने पर उसका शारीरिक मानसिक उत्पीड़न शुरू कर दिया गया और सास ससुर और पति द्वारा उसकी पिटाई की गई,मायके से एक लाख रुपये और बाइक लाने को बोलकर 20 दिसंबर 2023 को घर से मारपीट कर घर से निकाल दिया गया पीड़िता रोती बिलखती हुई अपने घर पहुंची और सारी बात अपने घर वालों को बताई,पीड़िता के घर वालों द्वारा हाथरस महिला थाना पहुंचकर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है
दहेज की खातिर नवविवाहिता को मारपीट कर घर से निकला
