ePaper

थाना नगला खँगर पुलिस, सर्विलांस एवं एसओजी टीम द्वारा 2 अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद 13 दिसंबर मुशाहिद अली हाशमी।
 को हुई सनसनीखेज हत्या का सफल अनावरण करते हुए 02 अभियुक्तों को मय आलाकत्ल अवैध असलहा तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल सहित किया गिरफ्तार  ग्राम नगला गुलाल में तेहरवीं भोज स्थल के पास दिन दहाडे काली पल्सर सवार दो अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा राजेश कुमार की हत्या कर दी गयी थी ।  घटना के सम्बन्ध मे थाना नगला खंगर पर मु0अ0स0 269/2023 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात के विरुद्द पंजीकृत किया गया था  । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद महोदय द्वारा मामले के खुलासे हेतु एसओजी /  सर्विलासं सहित कुल 03 टीमों का गठन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सिरसागंज के नेतृत्व में किया गया था ।  गठित टीमों द्वारा आज दिनांक 13.12.2023 को द्वारा मुखविर की सूचना पर आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के कान्धर अण्डरपास नगला गुलाल पुलिया नं0- 3 के नीचे से समय सुबह 06.35 बजे हत्या में वाँछित चल रहे अभियुक्तगण 1. रामप्रताप, 2.राहुल उर्फ कउआ चोर को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार अभि0गण से अलग अलग एक एक तमन्चा 315 बोर मय दो-दो जिन्दा कारतूस 315 बोर नाजायज, एक-एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गयी है ।
पूछताछ एवं पुलिस कार्यवाही का विवरण :
अभियुक्तगण द्वारा पुछताछ में बताया गया कि रामप्रताप एवं सहवीर में स्कूल की जमीन के कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था जिसका कब्जा रामप्रताप पर है । उक्त मामला मा0 सिविल कोर्ट में विचाराधीन है । इसी मामले को लेकर वर्ष 2018 में पंचायत हुई थी जिसमें रामप्रताप के पिता अजयपाल को सहवीर के पुत्र भूपेन्द्र ने गोली मार दी थी जिसका अभियोग थाना शिकोहाबाद पर पंजीकृत कराया गया था एवं भूपेन्द्र  को जेल भेजा गया था । इसी मामले को लेकर रामप्रताप एवं सहवीर में दुश्मनी चल रही थी । रामप्रताप ने सहवीर की हत्या करने के लिए थाना नगला खंगर के हिस्ट्रशीटर ब्रिजेश उर्फ लला से सम्पर्क किया जिसने रामप्रताप को राहलु उर्फ कउआ से मिलवाया था एवं इन लोगों ने मिलकर सहवीर की हत्या करने की योजना बनाई थी ।
रामप्रताप, राहुल उर्फ कउआ चोर, ब्रिजेश उर्फ लला पुत्र राकेश निवासी नगला गुलाल थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद के टूववैल पर सहवीर उपरोक्त की हत्या करने की योजना तैयार की । चुँकि राहुल व व्रजेश उर्फ लला की मुलाकात मैनपुरी जेल मे हुई थी और ब्रिजेश उर्फ लला ने ही राहुल उर्फ कऊआ चोर के समक्ष सहवीर की हत्या का प्रस्ताव रखा और कहा कि हत्या के बदले रामप्रताप उसको अच्छी खासी रकम दे देगा जिसकी सहमति रामप्रताप द्वारा राहुल उर्फ कउआ चोर से की गयी तथा लगभग एक महिने से राहुल उर्फ कउआ चोर रामप्रताप के साथ ही रह रहा था । रामप्रताप ने उसको सहवीर का घर व उसके आने जाने वाले रास्तों को दिखा दिया था ।  इसी योजना के तहत तय हुआ कि सहवीर की  दिनांक 04-11-2023 को ग्राम नगला गुलाल में तेहरवीं भोज के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी जाएगी । दिनांक 04-11-23 को तय योजना के अनुसार तेहरवीं भोज कार्यक्रम के दौरान राहुल उर्फ कउआ चोर ने राजेश पुत्र प्रयाग सिंह निवासी नगला गुलाल थाना नगला खंगर को सहवीर समझकर जान से मारने की नीयत से गोली मार दी । मृतक मुँह के बल गिर पड़ा । कार्यक्रम में भगदड़ मच गयी, रामप्रताप द्वारा भी गोली चलायी गयी जो किसी राहगीर को लगी फिर दोनों लोग रामप्रताप की पल्सर से भाग गए । भागते हुए स्थानीय लोगों ने राहुल का चेहरा देख लिया था तथा रामप्रताप ने चेहरे पर साफी बाँधकर हैलमेट से ढ़क रखा था जिस कारण ग्राम का कोई व्यक्ति मौके पर पहचान नहीं कर सका ।
पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों की यादाश्त के आधार पर एक स्कैच तैयार कराया गया जिसका व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार किया गया । तब स्थानीय लोगों ने उस स्कैच का मिलान रामप्रताप के साथ रह रहे राहुल से किया तो उसका चेहरा राहुल से हुबहू मिलता था । इसी सूचना को पुख्ता करते हुए पुलिस टीम द्वारा कार्य किया गया तथा घटना का सफल अनावरण किया गया ।
Instagram
WhatsApp