(दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार ने भाजपा प्रत्याशी राजू बिष्ट का किया समर्थन)
(सिलीगुड़ी)15/04/2024
बहुजन समाज पार्टी दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के उम्मीदवार मोहम्मद फैसल अहमद ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस मुस्लिम विरोधी पार्टी है और हमारे नामांकन को रद्द करने में बड़ी भूमिका रही है। तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार गोपाल लामा को डर था कि अगर मोहम्मद फैसल अहमद दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र का उम्मीदवार रहा तो विकल्प के रूप में दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र की जनता नए चेहरे को ही पसंद करेगी। पश्चिम बंगाल में मुस्लिम की आबादी के अनुसार हम सबों को हक मिलना चाहिए,पश्चिम बंगाल का उपमुख्यमंत्री मुस्लिम समाज का तो होना ही चाहिए जो तृणमूल कांग्रेस के बड़े नेता नहीं चाहते हैं। मुसलमानों के वोट पर तृणमूल कांग्रेस राज्य में सत्ता पर काबिज है।अब यहां के मुस्लिम वोटरों को सोचना होगा? क्या हम लोग लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव नहीं लड़ सकते और अगर चुनाव हम लड़ेंगे तो हमें रोक क्यों जा रहा है इस पर मामले पर हम सबों को सोचने की जरूरत है।
हमारे नामांकन करने के दिन से ही सत्ताधारी दलों के लोगों के द्वारा दबाव बनाया गया और फिर अंतिम दिन तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी गोपाल लामा के द्वारा जिला निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन देकर रोक लगाने का काम किया गया। हमारे नामांकन को रद्द होने पर इस मामले को लेकर मैं कोलकाता हाईकोर्ट जलपाईगुड़ी बेंच में case किया है। हमारे हजारों लाखों समर्थक ऐसी घटना से तृणमूल कांग्रेस से नाराज हो चुके हैं, और हमारा समर्थकों से आह्वान है कि अपना वोट भाजपा को दें क्योंकि भाजपा के प्रत्याशी राजू बिष्ट ही हमारे लिए एक विकल्प है। जीतने वाले प्रत्याशी को वोट देना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के तहत हम लोग अब आगे बढ़ेंगे। भाजपा ने मुस्लिम समाज को हमेशा सम्मान देने का काम किया है, देश की कुछ पार्टी अंग्रेजों के जैसी फूड डालो राज करो भाई-भाई में लड़ाई झगड़ा करवा कर भाजपा को बदनाम करने की साजिश रची है लेकिन अब हमारे राज्य के मुसलमान जागरूक हो चुके हैं उन्हें पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ही मुस्लिम समाज का विकास हो सकता है बम, बारूद की लड़ाई अब बहुत हो चुकी है,अब मुस्लिम समाज कॉपी, कलम, आईएएस, आईपीएस और डॉक्टर इंजीनियर बनना चाहते हैं।
हमारा तथा हमारे समर्थकों का समर्थन दार्जिलिंग के भाजपा सांसद एवं प्रत्यासी राजू बिष्ट को रहेगा, राजू बिष्ट ने दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र की जनता के सुख-दुख में रहने का काम किया है एक युवा संसद के रूप में उन्होंने युवाओं को आगे बढ़ने का काम किया है जिसे मैं स्वागत करता हूं। हम सभी लोग भाजपा के पक्ष में खुलकर समर्थन करेंगे और खासकर मुस्लिम समाज में यह जागरूकता लाना पड़ेगा कि भाजपा को वोट देने में ही भलाई है क्योंकि देश में एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही सत्ता पर काबिज होंगे, केंद्र की कई योजनाओं को राज्य सरकार ने स्थानीय स्तर पर लागू नहीं होने दिया और भ्रष्टाचार करते रहे जनता के पैसों का खिलवाड़ होता रहा अब तृणमूल कांग्रेस को वोट देने से कोई भी फायदा नहीं होगा क्योंकि दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र की जनता जागरुक हो चुकी है और इसका असर पूरे पश्चिम बंगाल में पड़ेगा। दार्जिलिंग लोकसभा क्षेत्र के प्रत्येक विधानसभा स्तर पर हमारा 150 समर्थकों का ग्रुप भाजपा के पक्ष में कल से प्रचार प्रसार में लग जाएगा।