ePaper

डीईओ ने सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक एवं रंगोली प्रतियोगिता का किया शुभारंभ

अलीगढ़ 22 मार्च 2024 (सू0वि0): आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने के लिए शुक्रवार को घंटाघर पार्क में सुव्यवस्थित मतदाता जागरूकता के अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने प्रतिभागी किया, जिसमें माध्यमिक विद्यालय, डिग्री कॉलेज के लगभग 1000 छात्र-छात्राओं ने मतदान के प्रति जागरूक करने वाली विभिन्न तरह की रंगोलिया बनाईं। रंगोली में ’’सजग मतदान-देश का निर्माण’’ , ’’वोट फॉर भारत’’ ,  ’’पहले मतदान-फिर जलपान’’ ,  ’’आपका वोट-आपका अधिकार’’ के स्लोगन के साथ रंगोलियां बनाई गईं। छात्र-छात्राओं ने रंगोली प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक प्रतिभाग करते हुए कहा कि मतदान करना हर मतदाता का संवैधानिक अधिकार है।

 जिलाधिकारी विशाख जी0 ने रंगोली प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा कर दी गई है। मतदान दिवस पर अधिक से अधिक मतदान सुनिश्चित कराने के लिए समस्त मतदाताओं को जागरूक एवं प्रेरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि युवा वोटर के माध्यम से आयोजित स्वीप की गतिविधियों से जिले का मतदान प्रतिशत अवश्य ही बढ़ेगा। इस दौरान उन्होंने छात्र-छात्राओं से मतदाता सूची में नाम होने संबंधी जानकारी भी प्राप्त की।

Instagram
WhatsApp