ePaper

डीईओ की अध्यक्षता में सुरक्षा एवं अनिवार्य सेवाओं से जुड़े कार्मिकों के मतदान के संबंध में ईटीपीबीएमएस एवं पोस्टल बैलेट प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न

अलीगढ़ 23 मार्च रजनी रावत।: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के तहत स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं सुचारू मतदान प्रक्रिया के लिए सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए जाने वाले सुरक्षा कार्मिकों, मतदान कार्मिकों और अनिवार्य सेवाओं से जुड़े कार्मिकों के मतदान को लेकर पोस्टल बैलेट/ईडीसी एवं सर्विस वोटर हेतु ईटीपीबीएमएस निर्गत किए जाने के संबंध में जिला निर्वाचन अधिकारी विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी एआरओ एवं संबंधित नोडल विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। डीएम ने पोस्टल बैलेट को लेकर निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशा-निर्देशों से अवगत कराया। इसके साथ ही पुलिस कर्मियों, होमगार्ड एवं निर्वाचन से जुड़े कार्मिकों को मतदान के लिए ईडीसी जारी कराने संबंधी सूचना निर्धारित प्रपत्र पर भिजवाने को कहा। उन्होंने अनिवार्य सेवाओं के ऐसे कार्मिक जिनकी मतदान दिवस पर ड््यूटी लगाई जानी है और उनके मतदान से वंचित रहने की संभावना हो, की सूची भी निर्धारित प्रपत्र पर अपेक्षित सूचनाओं के साथ उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही संबंधित कार्मिकों के प्रपत्र 12 या प्रपत्र 12 ए भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। निर्वाचन ड्यूटी में लगाए गए कार्मिक जो उसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के वोटर हैं ईडीसी के माध्यम से बूथ पर ही अपना वोट डाल सकेंगे।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा डाक मतपत्र संबंधी नए संशोधन का उल्लेख करते हुए बताया कि अब 85 वर्ष या अधिक आयु के मतदाताओं को डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही पूर्व की भांति ही दिव्यांग मतदाताओं को भी डाक मतपत्र से मतदान की सुविधा जारी रहेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी एआरओ को निर्देशित किया है कि फार्म 12 डी का वितरण बीएलओ के माध्यम से कराते हुए पावती अवश्य प्राप्त करें। इस संबंध में उन्होंने एडीएम वित्त को प्रतिदिन की रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि फार्म 12 डी को नामांकन घोषणा से पांच दिन के भीतर जमा करना होगा।  बैठक में प्रभारी अधिकारी कार्मिक एवं सीडीओ आकांक्षा राना, एडीएम वित्त एवं प्रभारी मीनू राणा, एडीएम प्रशासन एवं उपजिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार सहित समस्त एआरओ अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Instagram
WhatsApp