गोरखपुर, 15 दिसम्बर, 2024: ललित नारायण मिश्र, रेलवे चिकित्सालय एवं गोरखपुर ऑर्थोपेडिक क्लब द्वारा 15 दिसम्बर, 2024 को ललित नारायण मिश्र, रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर के झिंगरन मेमोरियल हॉल में अपर महाप्रबधक, पूर्वोत्तर रेलवे श्री दिनेश कुमार सिंह के मुख्य आतिथ्य में ‘टोटल नी रिप्लेसमेंट‘ पर केन्द्रित एक दिवसीय कंटिन्यू मेडिकल एजूकेशन (सी.एम.ई.) एवं लाइव सर्जरी कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री दिनेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर सम्मानित अतिथि प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. बी.एन. चौधरी तथा प्रमुख मुख्य इंजीनियर श्री नीलमणि एवं आमंत्रित अतिथि गोरखपुर के अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. सतपाल शिशोदिया, डॉ. अमित मिश्रा, डॉ. अतिल कुमार लाल, डॉ. सुधीर श्याम कुशवाहा, डॉ. अमित सागर श्रीनेत, डॉ. भारतेंदु जैन, डॉ. विशाल खेतान, डॉ. अशोक यादव, शहर के वरिष्ठ चिकित्सक तथा वाराणसी मंडल के वरिष्ठ मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय सिंह, डॉ. आशीष सहित ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय, गोरखपुर के चिकित्सा अधिकारी एवं स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अपर महाप्रबंधक श्री दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे अस्पताल को अब आधुनिक एवं नई टेक्नोलॉजी से जोड़ा जा रहा है। रेलवे कर्मचारियो को नी रिप्लेसमेंट से सम्बन्धित उपचार अब रेलवे अस्पताल गोरखपुर में ही मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि अगर रेलवे कर्मचारी स्वस्थ रहेंगे तो रेलवे की कार्यप्रणाली सुचारू रूप से कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि पहली बार रेलवे अस्पताल, गोरखपुर में इस तरह की नई टेक्नोलॉजी उपलब्ध करायी गयी है जिससे स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतर होंगी तथा रेलवे कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा।
प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डॉ. बी.एन. चौधरी ने कहा कि इस लाइव सर्जरी के साथ ही ललित नारायण मिश्र, रेलवे चिकित्सालय उन अस्पतालों में शुमार हो गया है जहां घुटना प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल को भारतीय रेल में पी.जी. इंस्टीट्यूट के लिए चुना गया है और शीघ्र ही एम.डी., एम.एस. की पढ़ाई यहां प्रारंभ हो जायेगी। डॉ. चौधरी ने कहा कि यह सी.एम.ई. न केवल स्थानीय चिकित्सा समुदाय के लिए एक ज्ञानवर्धक अनुभव साबित हुआ है, बल्कि भविष्य में उन्नत चिकित्सा तकनीकी के उपयोग को भी प्रोत्साहित करेगा।
‘टोटल नी रिप्लेसमेंट’ की लाइव सर्जरी सर्वोदय अस्पताल, फरीदाबाद के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुजोय भट्टाचार्य ने किया एवं उनके मार्गदर्शन में उपस्थित चिकित्सकों ने ‘टोटल नी रिप्लेसमेंट’ की नवीनतम तकनीकी को सीखा।
इस कार्यक्रम का आयोजन एवं नेतृत्व चिकित्सा निदेशक, ललित नारायण मिश्र रेलवे चिकित्सालय डॉ. असगर अली खान ने किया। गोरखपुर ऑर्थोपेडिक क्लब के अध्यक्ष डॉ. बी.बी. त्रिपाठी तथा सचिव डॉ. अमित मिश्रा ने इस आयोजन में विशेष योगदान दिया। आयोजन सचिव एवं अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ. फहीम अहमद, सह आयोजन सचिव एवं मंडल स्वास्थ्य अधिकारी/ऑर्थोपेडिक डॉ. दिग्यविजय सिंह ने आयोजन के सफल बनाने में अपना सराहनीय योगदान दिया। उपस्थित सभी का स्वागत अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नन्द किशोर प्रसाद ने किया। कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ. तनु वर्मा ने तथा धन्यवाद ज्ञापन अपर मुख्य स्वास्थ्य निदेशक डॉ. फहीम अहमद ने किया।