प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की सिलक्यारा टनल से सकुशल बाहर निकाले गए मजदूरों से फोन पर बातचीत कर उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम की जानकारी ली. पीएम मोदी ने इन मजदूरों से जाना कि उन्होंने 17 दिन टनल में कैसे गुजारे.पीएम मोदी ने बातचीत शुरू करने से पहले मजदूरों को बताया कि उनका फोन लाउडस्पीकर में रखा गया है ताकि उनके साथ बैठे लोग भी मजदूरों की बातें सुने और जानें की 17 दिनों का उनका मुश्किल सफर कैसा रहा. उन्होंने मजदूरों को बधाई दी और कहा कि इतने संकटों के बाद भी मजदूर सकुशल बाहर निकल आए हैं. पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे लिए बेहद खुशी की बात है. मैं शब्दों में बयां भी नहीं कर सकता हूं. कुछ भी बुरा हो जाता तो हम खुद को कैसे संभाल पाते. ये कहना भी मुश्किल है. ये केदारनाथ बाबा की और बदरीनाथ बाबा की कृपा रही कि आप सभी लोग सकुशल हैं. 17 दिन कम नहीं होते हैं. आप लोगों ने बहुत हिम्मत दिखाई और एक दूसरे का हौसला बनाए रखा.’प्रधानमंत्री ने सुरंग में मजदूरों का नेतृत्व करने वाले शबान अहमद और गब्बर सिंह नेगी के अलावा अखिलेश तथा सोनू के साथ भी बातचीत की. श्रमिकों ने सुरंग के अंदर बिताए अपने अनुभव उनके साथ साझा किये. उन्होंने बताया कि कैसे सुरंग के अंदर ढाई किलोमीटर के क्षेत्र में मॉर्निंग वॉक कर और योग करके उन्होंने अपने आपको स्वस्थ बनाए रखा.आखिर में पीएम मोदी ने सुपरवाइजर गब्बर सिंह की तारीफ करते हुए कहा कि कभी कोई यूनिवर्सिटी उन पर केस स्टडी तैयार करेगी कि गांव के व्यक्ति में कौन सी क्वालिटी है कि संकट के समय उन्होंने अपनी पूरी टीम को संभाला. पीएम मोदी के साथ बातचीत के दौरान जब मजदूरों ने भारत माता की जय के नारे लगाए तो पीएम मोदी ने कहा कि ये आपका उत्साह है.
