ePaper

झारखण्ड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ लिमिटेड ने मनाया विश्व दुग्ध दिवस

रांची: झारखण्ड राज्य सहकारी दुग्ध उत्पादक महासंघ एवं इंडियन डेयरी असोशिएशन के ईस्टर्न ज़ोन एवं झारखण्ड चैप्टर के संयुक्त तत्त्वावधान में मेधा डेयरी के होटवार स्थित प्लांट के प्रांगण में विश्व दुग्ध दिवस मनाया गया।कार्यक्रम कि अध्यक्षता आईडीए-झारखंड चैप्टरके अध्यक्ष सह महाप्रबंधक जेएमएफ पवन कुमार मरवाह आईडीए- झारखंड चैप्टर के उपाध्यक्ष सह उप प्रबंध निदेशक जेएमएफ जयदेव बिश्वास ने किया। इस बार १५ दुग्ध दिवस का थीम डेयरी किसानों के हित में पौधों पर आधारित उत्पादों को एक अलग श्रेणी में रखने का आग्रह” रखा गया।अपने सम्बोधन में मरवाहा ने आज के परिपेक्ष में पोषण तथा रोजगार के दृष्टिकोण से डेयरी की महत्ता को बताया। उन्होने झारखण्ड के किसानो को दूध से जुड़े व्यवसाय और खास कर मेधा डेयरी से जुडने का अहवाहन किया।जयदेव बिश्वास ने श्वेत क्रांति में सहकारिता के महत्व को रेखांकित करते हुए उपस्थित जेएमएफ के कर्मियों को बधाई दी और सभी को आस्वस्थ किया कि आज जेएमएफ विकास के सही दिशा में अग्रेषित है। बिश्वास ने 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस मनाने के पीछे उद्देश्य बताया कि यह दिन दूध पर ध्यान केन्द्रित करने और स्वस्थ आहार, जिम्मेदार खाद्य उत्पादन और सहायक आजीविका और समुदायों में डेयरी के हिस्से के बारे में जागरूकता बढ़ाने का अवसर प्रदान करना है। वहीं इस मौके पर जेएमएफ के क्वालिटी एंड एश्योरेंस के प्रमुख प्रमोद कुमार ने बताया कि किस तरह दूध हमारी मूलभूत पोषण कि सारी जरूरतों को पूरा करता है और आज के दौर में इसका कोई विकल्प नहीं है। इस अवसर पर श्वेत क्रांति के जनक स्व. डॉ वर्गीज़ कुरिएन के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और उन्हे याद किया गया। आज इस विश्व दुग्ध दिवस के अवसर पर जेएमएफ कर्मियों के बीच क्विज़ प्रतियोगिता एवं अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस अवसर पर जेएमएफ के समस्त ग्रुप हैड एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Instagram
WhatsApp