प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को झारखंड के गढ़वा में विशाल चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य की झामुमो-कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार को भ्रष्ट, विकास विरोधी और घुसपैठियों का संरक्षक करार दिया। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और एनडीए को जनता की ओर से मिलने वाला एक-एक वोट माफिया तंत्र वाली इस सरकार पर चोट करेगा। 23 नवंबर को यह सरकार विदा हो जाएगी। प्रधानमंत्री ने झारखंड के तेज विकास और रोटी, बेटी, माटी की सुरक्षा एवं सम्मान के लिए राज्य में डबल इंजन की सरकार बनाने का आह्वान किया। पीएम मोदी ने कहा कि जेएमएम-कांग्रेस-राजद की तुष्टिकरण की नीति की वजह से घुसपैठ का खतरा इतना बड़ा हो गया है कि राज्य के स्कूलों में सरस्वती वंदना पर रोक लगाई जा रही है, तीज-त्योहारों पर पत्थरबाजी हो रही है, माता दुर्गा की प्रतिमाओं का रास्ता भी रोका जा रहा है। अब पानी सिर के ऊपर गुजर रहा है। उन्होंने कहा, ‘जब घुसपैठ का मामला कोर्ट में जाए और प्रशासन इससे इनकार करे तो समझ लीजिए कि सरकारी तंत्र में ही घुसपैठ हो चुकी है। ये आपकी रोटी, बेटी और माटी को हड़प रहे हैं। अगर यही कुनीति जारी रही, तो झारखंड में आदिवासी समाज का दायरा सिकुड़ जाएगा। आदिवासी समाज और देश की सुरक्षा के लिए यह गठबंधन खतरनाक है। घुसपैठिया गठबंधन को एक वोट की ताकत से उखाड़ फेंकना है। लोगों का एक-एक वोट रोटी, बेटी और माटी को बचाएगा।‘ प्रधानमंत्री ने राज्य की सरकार पर केंद्र की योजनाओं में रोड़े अटकाने का आरोप मढ़ा। उन्होंने कहा कि केंद्र के भेजे पैसे से यहां रोड, बस अड्डा, पुलिया, अस्पताल और बिजली की लाइन का विस्तार होना था, लेकिन इस भ्रष्ट गठबंधन ने सब कुछ लूट लिया। ये आपकी जेब काटने वाले लोग हैं। इन्होंने आपके हक के पानी तक की योजना को नहीं छोड़ा। हमने हर घर जल पहुंचाने की बड़ी योजना बनाई। हजारों करोड़ों केंद्र से भेजे। जेएमएम-कांग्रेस के लोगों ने वह पैसा लूट लिया और अपनी तिजोरी में भर लिया। देश के जिन राज्यों में भाजपा सरकारें है, वहां हर घर जल अभियान सफलता पूर्वक चल रहा है। झारखंड में हमारे प्रयासों के बावजूद घर-घर नल पहुंचाने का काम ठप पड़ा है। झारखंड चुनाव के लिए भाजपा की ओर से जारी संकल्प पत्र की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही गोगो दीदी योजना के तहत हर महीने माताओं-बहनों को 2100 रुपये मिलेंगे। गरीब परिवार की माताओं-बहनों को हमने पहले मुफ्त गैस कनेक्शन दिए। अब पांच सौ रुपये में प्रत्येक परिवार को सिलेंडर देंगे। पीएम ने कहा, झारखंड में भाजपा की सरकार बनते ही हमने राज्य में 21 लाख नए आवास बनाने का संकल्प लिया है। हमने लोकसभा चुनाव के दौरान देश में तीन करोड़ घर बनाने की गारंटी दी। इस पर काम भी शुरू कर दिया है। झारखंड के हर गरीब के पास पक्का घर हो, यह भाजपा की गारंटी है। जेएमएम-कांग्रेस वालों ने आपको गरीबों के घर के नाम पर भी धोखा दिया है, जबकि केंद्र की हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत यहां के 16 लाख गरीबों के घर बनाए। आप जेएमएम-कांग्रेस से पूछिए कि उनकी अबुआ आवास योजना का क्या हुआ, उन्होंने क्यों जनता के साथ विश्वासघात किया? प्रधानमंत्री ने झारखंड के युवाओं को भरोसा दिलाया कि सरकार में तीन लाख खाली पदों पर नियुक्तियां होंगी। उन्होंने कहा, ‘राज्य में सभी परीक्षाओं के लिए वार्षिक कैलेंडर जारी होंगे। पेपर लीक माफिया पर लगाम लगेगी। लाखों नौजवानों को युवा साथी भत्ते के तौर पर प्रतिमाह दो हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा, झारखंड के नौजवानों में टैलेंट की कमी नहीं है। यहां के बेटे-बेटियां खेल के मैदान में जज्बा दिखाते हैं। यहां के युवा सक्षम हों, नए अवसर मिले, यह सरकार की जिम्मेदारी होती है। लेकिन जेएमएम-कांग्रेस ने धोखा ही किया है। बीते पांच साल में झारखंड के नौजवानों के साथ क्या हुआ, यह आपने देखा है। बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन पूरा नहीं किया। झूठ बोलकर वोट ले गए और एक रुपया भी नहीं दिया, आप उन्हें सजा दोगे या नहीं।‘ प्रधानमंत्री ने कहा कि आने वाले 25 वर्ष देश और झारखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। देश की आजादी के जब 100 वर्ष पूरे होंगे, तब झारखंड भी 50 वर्ष के करीब पहुंचने वाला होगा। हमारी सरकार विकसित भारत के जिस संकल्प को लेकर आगे बढ़ रही है, उसमें झारखंड भी सहभागी होगा। यह भाजपा ही है, जिसमें झारखंड के लोगों की आकांक्षाओं के अनुसार अलग राज्य का निर्माण किया था। कुछ लोग कहते थे कि हमारी छाती पर झारखंड बनेगा। आज झारखंड के कुछ नेता ऐसे ही लोगों की गोदी में जाकर बैठ गए।
Related Posts
सांसद ने सबेया एयरफील्ड के कार्य में तेजी रक्षा मंत्रालय के प्रति जताया आभार
गोपालगंज. हथुआ अनुमंडल में स्थित सबेया एयरफील्ड का जमीन जिसका कुल क्षेत्र 473.295 एकड़ है। कुल जमीन का बाउंड्री/ पिलर,…
विक्टर रैकेट्स ने नई दिल्ली में अपना पहला ब्रांड शोरूम खोला,
ताइवान स्थित कंपनी, विक्टर ने जिसकी जर्मनी, इंडोनेशिया, जापान, थाईलैंड और चीन सहित दुनिया भर में शाखाएँ हैं, बैडमिंटन के…
भारतीय रेलवे हैंडबॉल (महिला) टीम ने महाराष्ट्र को 27-14 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया
गोरखपुर, 31 जनवरी, 2024: पूर्वाेत्तर रेलवे के हैंडबॉल खिलाड़ियों के निरन्तर शानदार प्रदर्शन का क्रम जारी है। 28 से 31…