झारखंड की कला संस्कृति को बढ़ावा देना हमारा उद्देश्य:मदन महतो
रांची/सिल्ली:
सिल्ली के छाता टांड मैदान में पंच परगना ऑल आर्टिस्ट एसोसिएशन का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सिल्ली के राजा पुष्पेंद्र नाथ शाहदेव ने की। सिल्ली में पांच परगना आर्टिस्ट एसोसिएशन द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेते हुए मदन महतो ने कहा कि झारखंड के कलाकारों को उचित सम्मान दिलाना हमारा लक्ष्य कार्यक्रम की शोभा यात्रा ग्राम विकास स्कूल से छाता टांड़ मैदान तक निकल गया जिसमें सैकड़ो कलाकारों ने ढोल नगाड़े के साथ अपने-अपने वाद्य यंत्रों के साथ हिस्सा लिया ।
पंच परगना क्षेत्र के सुदूर गांव में निकला प्रति भावना कलाकार अमर कश्यप जिन्होंने अपनी प्रतिभा को निखारते हुए फिल्म जगत में अपनी अलग पहचान बनाई। क्षेत्रीय भाषा में आने का अभिनय को काफी सारा गया है खोरठा भाषा में “*वाह रे़ पडुवा”* फिल्म धनवार में रिलीज होने जा रही है भाषा को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ या फिल्म गांव की वास्तविक स्थिति को दिखाता है यह फिल्म समाज में दर्पण का कार्य करते जा रहा है। इनके द्वारा अभिनय किया हुआ अन्य फिल्म उलगुलान का अंत नहीं , लोहरदगा, सब कुशल मंगलम,भाभी जी घर पर हैं,
गोड पेंटुल शोर्ट फ़िल्म में अवार्ड मिला है। “वाह रे़ पडुवा”*_ फिलहाल खोरठा भाषा में रिलीज किया जा रहा है। सभी भाषा प्रेमियों का सहयोग रहेगा तो आने वाले दिनों में क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्म बनाकर अपनी भाषा संस्कृति को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। इस कार्यक्रम में पंच परगना ऑल आर्टिस्ट एसोसिएशन के केंद्रीय समिति के सदस्य प्रवीण कुमार, रमन कुमार गुप्ता ,जगतपाल गोप,संजय कुमार साहू, सुभाष दास अजय मुंडा ,बजरंग पातर मुंडा, गुरुवा लोहरा ,जितेंद्र कुमार आदि शामिल हुए।