अपनी कायदात खुद खड़ी करनी होगी
कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल मुस्लिम को लोकसभा चुनाव में टिकट देने के लिए प्रदेश अध्यक्ष और प्रभारी से मुलाकात करेगा
रांची: कांके प्रखंड के नेवेरी में 6 विधानसभा क्षेत्र के मुस्लिम संगठनों और बुद्धिजीवियों का हुआ महाजूटान जिस पर आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के जिम्मेदार लोग शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए अशफाक खान ने कहा कि झारखंड में सभी सेकुलर पार्टियों चाहे वह राष्ट्रीय दल हो या क्षेत्रीय दल मुसलमान के साथ जो व्यवहार कर रही है उसे सारे मुसलमान आहत है । झारखंड के 14 लोकसभा सीट में किसी भी मुसलमान को टिकट नहीं दिया गया। बैठक में कहा गया कि झारखंड में मुसलमान की 18% आबादी है उसे हिसाब से मुसलमान की आबादी को तीन लोकसभा और 16 विधानसभा सीट मिलना चाहिए , लेकिन किसी भी उम्मीदवारों ने किसी भी सीट से मुसलमान को टिकट नहीं दिया । सारी सेकुलर पार्टियों की यह नारा है कि जिसकी जितनी आबादी उसकी अपनी भागीदारी लेकिन इस पर कोई असर नहीं है।बैठक में चर्चा की गई कि मुसलमान को अपनी लीडरशिप खुद की तैयार करने की जरूरत है और आपस में इत्तेफाक बनाने की जरूरत है मुसलमान हमेशा से कांग्रेस को वोट देता है लेकिन कांग्रेस ने आज तक मुसलमान के लिए कुछ नहीं किया। बैठक में यह तय हुआ कि एक 21 सदस्यों को कोर कमेटी का गठन किया जाएगा और यह कोर कमेटी झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर को एक ज्ञापन देगा और उनके मांग करेगा कि झारखंड में एक मुस्लिम उम्मीदवार लोकसभा में खड़ा किया जाए अगर हमारी बातें मांगी गई तब ठीक है और अगर नहीं मानी गई तो कि एक मुस्लिम उम्मीदवार पूरी ताकत के साथ लोकसभा में खड़ा किया जाएगा। इस मौके पर आजम अहमद, मुस्तफ अंसारी ,मुंतज़िर अहमद रजा,जाकिर अंसारी सदर ,कमरुल हक,जावेद अख्तर, मुख्तार अंसारी, अत्ताउल्लाह खान , अंजुमन इस्लामिया रांची सदर मुख्तार अहमद, मोहम्मद असलम,शमीम अली,सलीम अंसारी, शमीम बडिहार, जाकिर अंसारी, अतहर इमाम, अनवारूल अंसारी समेत कई लोग मौजूद थे।