ePaper

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष मुख्यमंत्री से मिलकर अल्पसंख्यकों की समस्याओं पर वार्ता की

रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से शिष्टाचार मुलाक़ात कर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम ने आयोग के क्रियाकलापों की जानकारी देते हुए अल्पसंख्यकों के कई समस्याओं पर भी चर्चा किया । इसमें प्रमुख रूप से झारखंड राज्य अन्तर्गत प्रस्तावित 46 मदरसा एवं 38 संस्कृत विद्यालय में कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की बर्षों से लंबित माँग इनको मिल रहे बार्षिक अनुदान को बिहार के तर्ज़ पर वेतन मद में करने का आग्रह किया । साथ ही पिछले वर्ष 2022, 10जून को राँची मेन रोड में घटित घटना पर हो रहे जाँच एंव निर्दोष लोगों पर दर्ज प्राथमिकी एवं कार्रवाई पर म मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया । साथ ही पूरे घटना की सीआईडी जाँच की भी माँग की । लंबित उर्दू शिक्षकों के बहाली एवं उर्दू आचार्य के नियुक्ति हेतु यथाशीघ्र कार्रवाई करने का भी अनुरोध किया ।मुख्यमंत्री ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुने एवं यथा शीघ्र कार्रवाई करने का आसवाशन दिया ।

Instagram
WhatsApp