ePaper

जेसीआई द्वारा प्रीमियर लीग सीजन 15 का आयोजन

रांची: जेसीआई राँची द्वारा आयोजित जेसी प्रीमियर लीग सीजन 15 का 29-31 मार्च 2024 को राँची जिमखाना क्लब ग्राउंड में शानदार आयोजन हुआ, इस तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीम ने हिस्सा लिया था, जिनके बीच 15 मैच का आयोजन हुआ, 6 टीम इस प्रकार थे सिंघानिया ट्रांसफार्मर, बदमाश कम्पनी, सिंघम, एनिमल्स, डिवाइन वारियर्स और गब्बर इलेवन। इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच डिवाइन वारियर्स एवं सिंघम के बीच में खेला गया इस रोमांचक मुकाबले में सिंघम ने 1 रन से जीत हासिल की। इस कार्यक्रम के संयोजक जेसी चंद्रेश बजाज, जेसी अचिन्त छाबड़ा सह संयोजक जेसी विवेक खोवल, जेसी ऋषभ जालान एवं मेंटर जेसी गौरव अग्रवाल थे। जेसीआई राँची के डायरेक्टर स्पोर्ट्स जेसी अनिमेष निखिल ने बताया कि यह तीन दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट डे एवं नाइट में खेला गया एवं पूरा रोमांच से भरपूर था। इस कार्यक्रम में जेसीआई राँची के अध्यक्ष विक्रम चौधरी, सचिव मयंक अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, अभिनव मंत्री, नीरज पोद्दार, अजीत साहू, सिद्धार्थ जयसवाल, भरत जाजू व अन्य सदस्य मौजूद थे

Instagram
WhatsApp