ePaper

जेबीकेएसएस समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार मेहता का जनसंपर्क दौरा

पदमा प्रखंड में डोर टू डोर कैम्पेन कर मांगा समर्थन

अपनी माटी के माँ बहनों की रक्षा हेतु हूँ दृढ़ संकल्पित : संजय मेहता

हज़ारीबाग लोकसभा क्षेत्र से सबसे कम उम्र और जेबीकेएसएस समर्थित निर्दलीय युवा प्रत्याशी संजय कुमार मेहता लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने बरही विधानसभा के पदमा प्रखंड का दौरा किया। इस बीच उन्होंने सूरजपुरा, बिहारी, मंझगावां, गौरिया करमा, सरैया, कुटीपीसी, करर, कोनिया आदि दर्जनों पंचायत में भ्रमण कर ग्रामीणों से जनसमर्थन की अपील की।  उन्होंने कई नुक्कड़ सभाओं को भी संबोधित किया। कहा कि हज़ारीबाग को जिस तरह से बेहाल छोड़ दिया गया है अब उस स्थिति को बदलना हमारा कर्त्तव्य है। अपनी माटी के मां बहनों की सुरक्षा और रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हूँ।क्षेत्रीय और राष्ट्रीय दलों के नेताओं ने अब तक सिर्फ अपनी जेब ही सिर्फ भरी है। जनता को ये नेता सिर्फ वोट बैंक समझते हैं। अबकी बार जागरूक होकर मतदान करना है।  संजय ने अपने पक्ष में वोट करने के लिए लोगों को कहा। साथ ही अपनी माटी का स्वाभिमान बचाने के इस लड़ाई में साथ देने को कहा।जनसंपर्क के दौरान उनके साथ संदीप पासवान, भूनेश्वर यादव, सूरजपुरा पंचायत मुखिया सीताराम मेहता, राजा मेहता, अखिलेश मेहता, पप्पू मेहता, सोनू कुमार, राजा गिरी, प्रकाश मेहता, मो. जफरूद्दीन, मो. कुद्दूस, मो. मोख्तार सहित अन्य लोग मौजूद रहे एवं लोगों से वोट मांगा।

Instagram
WhatsApp