ePaper

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ में जनपद स्तरीय 05 दिवसीय उपचारात्मक प्रशिक्षण का समापन

अलीगढ़ 30 जुलाई रजनी रावत।जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ में उप शिक्षा निदेशक एवं डायट प्राचार्य कृपा शंकर वर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कक्षा 9 व 10 के माध्यमिक शिक्षकों की जनपद स्तरीय गणित ,विज्ञान हिंदी एवं अंग्रेजी विषय की 05 दिवसीय  उपचारात्मक प्रशिक्षण का समापन  हुआ। समापन  के इस अवसर पर डायट प्राचार्य / उप शिक्षा निदेशक कृपा शंकर वर्मा ,वरिष्ठ डायट प्रवक्ता आराध्य उपाध्याय ने   सर्वप्रथम सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन एवं मां सरस्वती जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण से किया ।
प्राचार्य सर ने जनपद माध्यमिक शिक्षकों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि माध्यमिक शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण एवं मूर्त संक्रिया पर आधारित करके रुचि पूर्वक विज्ञान ,गणित , अंग्रेजी,हिंदी शिक्षण की सहभागिता हेतु आप इस प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान को धरातलीय स्तर पर लागू करते हुए, पिछड़े हुए बालकों का उपचारात्मक प्रशिक्षण करें तथा अपने जनपद स्तर की शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को गुणात्मक बनाएं।
प्रशिक्षण की रूपरेखा के बारे में बताते हुए  मंडलीय मास्टर ट्रेनर राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस प्रशिक्षण में गणित ,विज्ञान, हिंदी एवं अंग्रेजी विषय से संबंधित कमजोर बच्चों को गतिविधि आधारित रुचिआधारित ऊथ्य आधारित प्रशिक्षण प्रदान कर आप सभी शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में सुधार कर सकते हैं, इसके अलावा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं राष्ट्रीय पाठ्यचयी की रूपरेखा 2023 के आलोक में मूल्य बोध एवं नैतिकता, साइबर सुरक्षा, संरक्षा एवं सुरक्षा इत्यादि विषयों के माध्यम से सामाजिक एवं शैक्षिक अपराधों से बच सकेंगे। आशा है कि आप सभी इस प्रशिक्षण का लाभ उठाकर अधिगम अंतराल को कम करते हुए जनपद स्तरीय शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को समृद्ध बनाएंगे तथा कमजोर बच्चों का शैक्षिक उपचार करेंगे। प्रशिक्षण में मंडल अलीगढ़ के राजकीय माध्यमिक शिक्षकों के साथ-साथ  मंडल स्तरीय प्रशिक्षण प्रभारी मास्टर ट्रेनर वीरेंद्र चौधरी, बृजेश बाबू यादव, बुशरा जाफरी , नोयल नेल्सन,प्रमिला यादव, डॉक्टर बृजभूषण ,आकाश दुबे सहित मोनिका शर्मा , जी.के. वशिष्ठ,नेहा श्रीवास्तव, तरन्नुम बानो, सुरेन्द्र सिंह,रीतेश यादव समस्त डायट परिवार की सुंदर सहभागिता रही।
Instagram
WhatsApp