ePaper

जिला विज्ञान क्लब ने चलाया मतदाता हस्ताक्षर अभियान

सिरसागंज 18 अप्रैल गौहर सुल्तान।विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश के अंतर्गत जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के तत्वावधान में जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद के कार्यालय पर जिला विद्यालय निरीक्षक फिरोजाबाद डॉ निशा अस्थाना एवं जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  डीआईओएस डॉ निशा अस्थाना ने मतदाता हस्ताक्षर अभियान का प्रारम्भ करते हुए जनपद के समस्त मतदाताओं को जनपद फिरोजाबाद में आगामी दिनाँक 07 मई 2024 को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन ने सभी को मतदान की शपथ दिलाते हुए कि अपने भारत देश के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ फिरोजाबाद के जिलाध्यक्ष उमेश यादव ने भी हस्ताक्षर करते हुए जनपद के समस्त मतदाताओं से लोकसभा निर्वाचन में मतदान की अपील करते हुए जिला विज्ञान क्लब, फिरोजाबाद के जिला समन्वयक अश्वनी कुमार जैन की जागरूकता कार्यक्रमों के लिए प्रशंसा की। इस अवसर पर सोनवीर सिंह राठौर, पंकज भारद्वाज, धर्मेन्द्र सिंह, प्रेम सिंह, कौशलेंद्र मिश्रा, रक्ष पाल सिंह, देवेन्द्र सिंह, महीपाल सिंह, प्रदीप कुमार, अशोक उपाध्याय, सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Instagram
WhatsApp