ePaper

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में आतंकी मुठभेड़ में आर्मी के दो जवान बलिदान;

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार को आतंकियों से लोहा लेते हुए सेना के दो जवान शहीद हो गए। बताया जा रहा है कि जिले के वनीय क्षेत्र में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके को सील करते हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए प्रयास शुरू किए। इस दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत दो सैनिक शहीद हो गए तो दो अन्य जख्मी भी हैं। बहरहाल हालात पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी है, वहीं इसी के साथ श्रीनगर से भी 2 आतंकियों को हथियारों और गोला बारूद के साथ पकडे़े जाने की सूचना मिली है। मुठभेड़ बुधवार सुबह शुरू हुई थी। इस बारे में जम्मू-कश्मीर पुलिस के उप महानिरीक्षक हसीब मुगल के हवाले से राजौरी जिले के धर्मसाल के वनीय क्षेत्र बाजीमल में सुबह आतंकियों के छिपे होने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस और सुरक्षा बलों की एक टीम ने इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया था। जैसे ही टीम संदिग्ध जगह की पहुंची, छिपे बैठे आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी। इसके बाद सेना और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। दोपहर में इस मुठभेड़ में सेना के मेजर रैंक के अधिकारी एमवी प्रांजिल और एक अन्य जवान की जान चली गई। सेना के अधिकारियों के मुताबिक इलाके की घेराबंदी में 2 आतंकियों के फंसे होने की आशंका है, जिन्हें काबू करने के लिए ऑपरेशन जारी है। उधर, यह बात भी उल्लेखनीय है कि इससे कुछ ही घंटे पहले राजधानी श्रीनगर के बेमिना इलाके में दो आतंकियों को सुरक्षा बलों ने काबू किया है। कुपवाड़ा के रहने वाले इन दोनों संदिग्धों से दो पिस्तौल और 10 ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। इसके बाद आरोपियों से पूछताछ का क्रम जारी है।

Instagram
WhatsApp