उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में शनिवार को एक बार फिर आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस मुठभेड़ में 1 आतंकी को भारतीय सेना ने मार गिराया जबकि सेना का 1 जवान शहीद हो गया है और 4 जवान गोली लगने से घायल हो गए हैं. बता दें कि शुक्रवार को देर रात पुलिस और सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम को कुपवाड़ा जिले में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी. जिसके बाद संयुक्त टीम ने तलाश अभियान शुरू किया. इसके बाद आतंकवियों की तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई, जिसपर सेना ने एक्शन लिया और जवाबी कार्रवाई शुरू की. हाल के दिनों में आतंकी जंगलों में छिपकर हमला कर रहे हैं इस पर जम्मू-कश्मीर सेना, पुलिस और विभिन्न सुरक्षा बलों आतंकवादियों के खिलाफ तेजी से एक्शन ले रहे हैं और आतंकवादियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. इसी के चलते बीते दिनों कई आतंकवादी मारे गए हैं.आपको बता दें मंगलवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कुपवाड़ा में मुठभेड़ हुई थी. जिसमें आतंकियों का सामना करते हुए सेना का एक जवान शहीद हो गया था. बाद में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को इस मुठभेड़ मार गिराया था.